प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ नए साल का स्वागत बड़े ही शानदार तरह से किया। देसी गर्ल ने पति निक जोनस और दोस्त नताशा पूनावाल के साथ मिलकर याट पर पार्टी के साथ नए साल का आगाज किया। जश्न की तस्वीरों को प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों को देखर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीसी की नए साल की पार्टी बंपर थी।
Priyanka Chopra शेयर किया पोस्ट
प्रियंका ( Priyanka Chopra) ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year’s celebration) की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, फोटो डंप, अपने फ्रेंड्स और फैमिली के लिए बहुत ग्रेटफुल हूं। लाइफ सेलिब्रेट करते हुए 2022 का स्वागत है। हैप्पी न्यू ईयर… प्रियंका कहां छुट्टियां मना रही हैं, इसके बारे में उन्होंने अपनी पोस्ट में कुछ भी मेंशन नहीं किया। लोकेशन के नाम पर उन्होंने हैवेन लिखाकर हैग किया
शेयर की गई तस्वीर में पीसी रानी कलर की मैक्सी ड्रेस में दिख रही हैं। प्रियंका बड़े ही रोमांटिक अंदाज में पति की गोद में सर रख लेटी हुई हैं। निक रंगबिरंगे शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं प्रियंका द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ऑरेंज बिकिनी में सनबाथ लेती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके पीछे समंदर का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है। तो एक अन्य तस्वीर में याच पर जकूजी देखने को मिल रहा है

Priyanka Chopra के साथ Nick Jonas ने यादों को किया शेयर
इससे पहले निक जोनस (Nick Jonas) भी नए साल के जश्न की तस्वीरों को शेयर कर चुके हैं। फोटो में वो निक को किस करती हुईं दिख रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में कुछ पुरानी यादें हैं। निक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, माय फॉरएवर न्यू ईयर किस।

प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में द मैट्रिक्स में सति का किरदार अदा करते हुए नजर आईं थीं। उन्हें बॉलीवड में आखिरी बार द स्काई इज पिंक में देखा गया था। प्रियंका के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। खबर है कि पीसी जल्द ही फरहान अख्तर के साथ जी ले जरा में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग इस साल शुरू होने वाली है।
संबंधित खबरें:
- जब Harnaaz Kaur Sandhu ने पैपराजी को सिर झुकाकर कहा ‘नमस्ते’, वायरल हुआ Video
- बॅालीवुड में कोरोना का कहर, एक्टर John Abraham और उनकी पत्नि प्रिया हुए कोरोना पॉजिटिव