Prabhas और Pooja Hegde का रोमांटिक गाना ‘Aashiqui Aa Gayi’ रिलीज, सुनिए Arijit Singh का यह गाना

0
664
prabhas
Prabhas और Pooja Hegde का रोमांटिक गाना ‘Aashiqui Aa Gayi’ रिलीज, सुनिए Arijit Singh का यह गाना

प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी फिल्म राधेश्याम (Radhe Shyam) को लेकर चर्चे में बने हुए है। हाल ही 15 नवंबर को फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था। जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला है। जिसके बाद मेकर्स ने आज फिल्म का दूसरा गाना आशिकी आ गई (Aashiqui Aa Gayi) रिलीज कर दिया है। बता दें कि गाने को अरजित सिंह (Arijit Singh) ने गाया है जिसे सुनने के बाद आप मदहोश हो जाएंगे।

प्रभास, पूजा हेगड़े और भाग्यश्री अभिनीत रोमांटिक फिल्म राधे श्याम के गाने “आशिकी आ गई” में प्रभास और पूजा का रोमांस देखने को मिलेगा। दोनो समुंदर के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं। गाने को सुरम्य स्थानों पर फिल्माया गया है। इस ट्रैक को टी-सीरीज के यूट्यूब पर अपलोड किया गया हैं।

14 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है। गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है ‘राधे श्याम’ की टीम इस समय डिजिटल प्रमोशन पर काम कर रही है।

राधे श्याम का पहला गाना, ‘ई राठले’, जिसे 15 नवंबर को रिलीज़ किया गया था जिसको तेलुगु के लिए 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा अभिनीत, ‘राधे श्याम’ वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है।

यह भी पढ़ें: Prabhas ने बताया क्यों उन्हें ‘डार्लिंग’ कहा जाता है, जानिए इसके पीछे की कहानी

विक्रमादित्य कौन है? Prabhas का नया ‘Radhe Shyam’ पोस्टर आउट, उनके जन्मदिन पर रिलीज होगा टीजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here