टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे एक महीने हो गए है। लेकिन अभी भी फैंस समय-समय पर उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं। इस बीच उनकी एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में सिद्धार्थ पिज्जा डिलीवरी बॉय (pizza delivery boy) के रुप में दिख रहे हैं।
फोटो में सिद्धार्थ पीली टीशर्ट और मैचिंग कैप पहने और पिज्जा का बॉक्स हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ ने चश्मा भी लगाया हुआ है। इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस भावुक होकर उन्हें याद कर रहे है। इस फोटो को देखकर लग रहा है, कि ये फोटो उनके शुरुआती समय की है जो कि काफी पुरानी है। हालांकि, फैंस उनसे जुड़ी हर एक यादों को पसंद करते हैं।
उनकी यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जैसा की सभी जानते हैं, सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक दुनिया से चले जाना उनके सभी करीबियों को सदमा दे गया है। उनके जाने के बाद कोई सिद्धार्थ की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल बना रहा है, तो कुछ उनके इन्हीं पुरानी तस्वीरों और वीडियोज को देख भावुक हो रहे हैं। सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारे थे। बिग बॉस का 13वां सीजन जीतने के बाद से उन्हें और भी लोग पसंद करने लगे थे।
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla के निधन के बाद काम पर लौट रहीं हैं Shehnaaz Kaur Gill, गिद्दा करते Video Viral