कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की जब से शादी हुई है दोनों चर्चा में बने हुए है। आज दोनों की शादी को 1 महीना पूरा हो गया है आज ही के दिन दोनों राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी की फोटो को लोगों ने काफी पसंद किया था शादी में दोनों के परिवारवाले और कुछ खास लोग शामिल हुए थे।
Katrina Kaif ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि दोनों की शादी को आज एक महीना पूरा हो चुका है। जिसे कपल खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। साथ ही फोटो के कैप्शन में कटरीना ने लिखा, ”हैप्पी वन मंथ माय ❤️” इस तस्वीर में दोनों काफी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में कैटरीना विक्की कौशल के पास इंदौर रवाना हुई थी। विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

इस पोस्ट को देखते ही फैंस के अलावा कई सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं। नेहा धूपिया ने कमेंट करते हुए लिखा गॉर्जियस कपल को पहला महीना मुबारक हो लव यू, वहीं दिया मिर्जा हार्ट इमोजी भेजी हैं। इस फोटो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।
Katrina Kaif और विक्की कौशल ने शादी से पहले किसी को भी खबर नही लगने दी थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। दोनों ही अपने रिश्ते और अपनी शादी के बारे में चुप्पी साधे हुए थे। 6 दिसंबर को कपल जयपुर के लिए रवाना हुआ और राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचा. 7 दिसंबर को उनकी मेहंदी की रस्म थी, जिसके बाद हल्दी और संगीत था। इस जोड़े ने 9 दिसंबर को सात फेरे लिए।

कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करे तो, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी शादी के बाद शूटिंग पर वापस आ गई है हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके साथ श्रीराम राघवन, रमेश तौरानी, विजय सेतुपति और संजय राउतरे नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें:
- Vicky Kaushal निकलें शूटिंग पर, एयरपोर्ट पर Katrina Kaif ने विक्की को किया रोमांटिक हग
- ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ में एक बार फिर मोंजुलिका बनेंगी Vidya Balan, अनीस बज्मी ने किया कन्फर्म