9 दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध गए हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में इस कपल ने सात फेरे लिए। शादी के बाद कैटरीना और विक्की वे धीरे-धीरे अपने-अपने शूट में वापस आ रहे हैं। अब हाल ही में कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें कैटरीना के हाथों की मेंहदी दिखाई दे रही हैं इस फोटो के कैप्शन में कटरीना ने हार्ट वाली इमोजी बनाई है। सूत्रों के मुताबिक कटरीना और विक्की शादी के एक दिन बाद हनीमून के लिए मालदीव गए थे। और फोटो में भी समुंद्र के किनारे दिख रहे हैं इसलिए माना जा रहा है कि कटरीना ने जो फोटो शेयर की है, वह मलदीव की है।
कटरीना के इस फोटो पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहें हैं वही बॅालीवुड अभिनेत्री, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया, प्रीति जिंटा और जोया अख्तर समेत कई सेलेब्स ने भी दिल वाले इमोजी भेजे हैं। कई लोग मेहंदी के गहरे रंग को देखकर कमेंट कर रहे है कि विक्की कैटरीना से बहुत प्यार करते हैं। दरअसल 7 दिसंबर को कटरीना और विक्की की मेहंदी और 8 दिसंबर को हल्दी-संगीत की रस्म हुई थी।
बता दें सलमान भले ही इस कपल की शादी में शामिल न हुए हों, लेकिन उन्होंने सबसे महंगा गिफ्ट दिया हैं। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान ने कैट और विक्की को 3 करोड़ की रेंज रोवर कार (Range Rover Car Rs 3 Crore) गिफ्ट की है। फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश हैं यूजर भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है इसके अलावा और भी सितारों ने उनकी शादी में लाखों के गिफ्ट भेंट किए।
यह भी पढ़ें:
- Katrina Vicky Wedding: Salman Khan ने Katrina Kaif की शादी पर दिया सबसे महंगा गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
- Year Ender 2021: Katrina Kaif से Varun Dhawan तक, इन सेलिब्रिटीज ने 2021 में लिए सात फेरे, देंखे पूरी लिस्ट