बॅालीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने शादी के बाद शूट पर वापसी कर ली है। हाल ही में विक्की को सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ इंदौर की सड़कों पर अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग करते देखा गया। बता दें कि फिल्म के सेट से विक्की और-सारा का फर्स्ट लुक फोटो सामने आया है, जिसमें विक्की हेलमेट पहन कर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं सारा विक्की के पीछे बैठी दिखाई दे रही हैं। फिलहाल अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नही आई है।

Sara Ali Khan ने बताया, ‘अतरंगी रे’ अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म
बता दें कि हाल ही में सारा की फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य रोल में हैं। Sara Ali Khan ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, “अतरंगी रे मेरे लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। मेरे करियर में जो कुछ भी हुआ है, इस बार मैं नर्वस और उत्साहित हूं। आनंद एल राय के साथ काम करना बड़ी बात है। अपनी पिछली फिल्मों में, मैं सभी को खुश करना चाहता थी, लेकिन इस बार मैं खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं। ”

विक्की की बात करें तो विक्की कौशल ने हाल ही में कैटरीना कैफ से शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। शादी में दोनों काफी सुंदर लग रहे थे। बता दें कि कुछ दिन पहले विक्की की फिल्म सरदार उधम सिंह रिलीज हुई थी जिसमें उनका रोल देखने लायक है। फिल्म पर्दे पर हिट हुई थी।
यह भी पढ़ें:
- फिल्म ‘Atrangi Re’ के रिलीज होते ही Sara Ali Khan पहुंची महाकाल के दर्शन करने, फोटो वायरल
- Vicky Kaushal को Katrina Kaif ने अपने हाथों से लगाई हल्दी, देखें कपल की हल्दी रस्म की Album