Bollywood News Updates: अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) मां बन गई हैं। 19 अप्रैल को काजल ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं अब काजल ने अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है। काजल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को अपने बेटे का नाम बताया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनके बेटे का जन्म 19 अप्रैल 2022 को हुआ और उसका नाम नील किचलू है। इस पोस्ट में पूरी फैमिली का नाम लिखा हुआ है। बता दें कि काजल ने अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू से मुंबई के ताज पैलेस में शादी की थी। इस शादी में कपल के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।
Bollywood News Updates: ‘Merry Christmas’ के सेट से Katrina Kaif की तस्वीरें वायरल
Bollywood News Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में वह पहली बार साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ स्कीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं हाल ही में फिल्म के सेट से कैटरीना की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। वायरल हुई तस्वीरों में कैटरीना कैफ, पुलिस का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में कैटरीना को रेड ड्रेस में देखा जा सकता है। कैटरीना के ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि फैंस इस फोटो को देखने के बाद फिल्म के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘Bhool Bhulaiyaa 2’ से Kiara Advani का फर्स्ट लुक आउट
Bollywood News Updates: फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) के टीजर आउट होने के बाद से ही प्रशंसक फिल्म की फीमेल लीड कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं आज बॉलीवुड अभिनेत्री ने खुद भूल भुलैया 2 से अपना लुक साझा किया। फिल्म का पहला भाग मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘मणिचित्रथाझू’ का रीमेक था, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, शाइनी आहूजा और अमीषा पटेल सहित अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फैंस की कड़ी तपस्या के बाद आखिरकार आज Kiara Advani का पहला लुक सामने आ गया है। अपने फर्स्ट लुक को खुद कियारा आडवाणी ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
महीनों बाद Priyanka Chopra और निक की बेटी का नाम आया सामने
Bollywood News Updates: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक कुछ महीने पहले ही पैरेंट्स बने हैं। कपल ने सरोगेसी के जरिए बेटी का स्वागत किया है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “ये बताते हुए हम खुश हैं कि हम सरोगेसी के जरिए अपने जीवन में एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करते हैं।” प्रियंका की बेटी की झलक और नाम जानने के लिए फैंस बेताब हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai ने 15वीं सालगिरह पर फोटो शेयर कर लुटाया एक-दूजे पर प्यार
Bollywood News Updates: अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने 20 अप्रैल को अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मनाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की थ्रोबैक तस्वीर साझा की। कपल इन फोटोज के जरिए एक-दूजे पर प्यार लूटा रहे हैं। तस्वीर में अभिषेक ऐश्वर्या को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही हैं।इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। जिनमें एकता कूपर, निम्रत कौर, सोनाली बेंद्रे जैसे सेलेब्स शामिल हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा- ‘हैप्पीस्ट 15 साल ऐश्वर्या राय बच्चन’ वहीं ऐश्वर्या इस तस्वीर को शेयर करते हुए इमोजी बनाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Nimrat Kaur ने फिल्म ‘Dasvi’ के लिए बढ़ाया था 15Kg वजन
Bollywood News Updates: बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने हाल के इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने वजन घटाने और बढ़ाने की जर्नी के बारे में बताया है। अभिनेत्री ने फिल्म दसवीं में बिमला के रूप में अपनी भूमिका के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था। पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर हैं। कौर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बढ़े और घटे वजन की फोटोज भी शेयर की हैं। Nimrat Kaur ने ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर करते हुए लिखा-“मैं अपने जीवन का एक चैप्टर आपके साथ शेयर कर रही हूं। इससे कुछ ऐसा सीखा जा सकता है, जो जिंदगी भर काम आएगा। एक्ट्रेस ने बताया कि पहले उनका वजन सामान्य था। लेकिन, ‘दसवीं’ के लिए मुझे 15 किलो वेट गेन करना पड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर
तंबाकू एड के लिए Akshay Kumar ने फैंस से मांगी माफी
Bollywood News Updates: बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों विमल इलायची ब्रांड के एड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस एड के चलते अक्षय को काफी ट्रोल किया जा रहा था। वहीं अब अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए इस एड के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फैंस से मांफी मांगते हुए लिखा- “मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं। इसलिए मैं अपने फैसले को वापस लेता हूं।” यहां पढ़ें पूरी खबर
Rakhi Sawant के खिलाफ रांची में FIR दर्ज
Bollywood News Updates: विवादों की रानी राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने खुद को मुसीबत में डाल दिया है। अभिनेत्री के खिलाफ रांची में उनके वीडियो को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने अपने बेली डांसर लुक को आदिवासी बताया था। खबरों में कहा गया है कि झारखंड की केंद्रीय सरना समिति ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अभिनेत्री से माफी मांगने की मांग की है। इस वीडियो को बॉलीवुड पत्रकार विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है, जिसमें राखी को बेली डांसर के रूप में देखा जा सकता है। दरअसल, राखी सावंत का नया सांग ‘मेरे वरगा’ लॉन्च होने वाला है। इस सांग को प्रमोट करने के लिए राखी सावंत ने अपने ऑउटफिट को ‘आदिवासी आउटफिट’ बताया था। यहां पढ़ें पूरी खबर