Uttarakhand Election 2022: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, CM पुष्कर सिंह धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव

0
361
Uttarakhand Election 2022

Uttarakhand Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार CM पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव में उतरेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता Satpal Maharaj को चौबट्टाखाल से चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है।

Uttarakhand Election 2022: बीजेपी ने 10 विधायकों के टिकट काटे

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जातिगत समीकरणों का भी ध्यान रखा है। 59 में से 15 ब्राह्मण चेहरों और 3 बनिया चेहरों को टिकट दिया गया है। जानकारी के अनुसार पार्टी ने 10 वर्तमान विधायकों के टिकट को काट लिया है। पार्टी नेता प्रह्लाद जोशी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

बिपिन रावत के भाई कर्नल Vijay Rawat बीजेपी में शामिल

बिपिन रावत के भाई कर्नल Vijay Rawat बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। उम्मीद की जा रही है कि वो विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में उनकी मुलाकात भी हुई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की विचारधारा बीजेपी से मिलती है।

ये भी पढ़ें