Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और राज्य की सत्ताधारी पार्टी BJP आगामी चुनाव के लिए पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में 4 फरवरी से बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे पीएम मोदी भी मैदान में उतरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाओं की तारीखें तय हो गई हैं और वो 4,6,8,10 और 12 फरवरी को वर्चुअल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी उत्तराखंड की हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल संसदीय सीटों की 14-14 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा।
Uttarakhand Election 2022 के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ रैली करते हुए घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने घोषणा पत्र को #उत्तराखंडी_स्वाभिमान नाम दिया है।

घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के लोगों के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व आय की सुरक्षा की व्यवस्था व महंगाई से राहत दिलाने की प्रतिज्ञा लेती है। उत्तराखंडी स्वाभिमान के संकल्प के साथ कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन की बयार बह रही है।
- Uttarakhand Election 2022: Amit Shah का रुद्रप्रयाग में डोर-टू-डोर कैंपेन, ‘पूर्व सैनिक संवाद’ में भी लिया हिस्सा
- Uttarakhand Election 2022: पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat की बदली सीट, Ramnagar की जगह Lalkuan से लड़ेंगे चुनाव
- Uttarakhand Election 2022 को लेकर APN News से बोलें Harish Rawat- ‘हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, AAP की जरूरत नहीं है’