Om Prakash Rajbhar Statement: उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव का इंतजार खत्म और चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। पर नेताओं की एक दूसरे पर बयान बाजी और जनता से वादों का दौर नहीं खत्म हो रहा है। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और समाजवादी पार्टी के साथ साल 2022 में गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने चालान को लेकर गजब की टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सूबे में अगर हमारी सरकार आती है तो हम बाइक पर 3 लोगों के बैठने पर चालान वाला सिस्टम खत्म कर देंगे। नहीं तो ट्रेनों और जीपों का भी चालान काटेंगे।
Om Prakash Rajbhar का वादा
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए Om Prakash Rajbhar ने कहा कि एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को लेकर जाया जाता है। पर चालान नहीं काटा जाता है। जीप में जरूरत से अधिक सवारी भरी जाती है। तो एक बाइक पर अगर तीन लोग बैठकर जा रहे हैं तो चालान क्यों काटा जाता है? अगर हमारी सरकार आई तो 3 सवारी को चालान से फ्री कर देंगे। नहीं तो जीपों और ट्रेनों का चालान काटा जाएगा।
बता दें कि यूपी में तीन लोगों के एक साथ बाइक पर सवारी करने से लगभग 4,000 हजार का चालान होता है। वहीं अगर इससे अधिक लोग जा रहे हैं तो 15-20 हजार का चालान होता है। ऐसे में सपा के साथ गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा वादा कर दिया है। क्योंकि चालान को मुफ्त करना ही हल नहीं है, ट्रेनों का चालान कैसे करेंगे यह बड़ा सवाल है।
इन सीटों पर मतदान
पहले चरण में 58 सीटों पर 2.27 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे। इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर प्रचार थमने के बाद अब केलव डोर टू डोर कैंपेन ही किया जा सकेगा। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग होनी है।
शामली की 4 विधानसभा सीटें, मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभा सीटें, बागपत की 3 विधानसभा सीटें, मेरठ की 7 विधानसभा सीटें, गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटें, हापुड़ की 3 विधानसभा सीटें, गौतम बुद्ध नगर की 3 विधानसभा सीटें, बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटें, अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटें, मथुरा की 5 विधानसभा सीटें व आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर सभी की निगाहें होंगी।
संबंधित खबरें: