UP Election 2022: Mulayam Singh Yadav की छोटी बहू Aparna Yadav के BJP में शामिल होने के बाद वो पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र बनी हुईं हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बीजेपी में आने के बाद पार्टी को फायदा होगा। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद अपर्णा यादव ने शुक्रवार को अपने ससुर मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
इस चीज की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन्होंने ट्वीट किया, ”भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।” Aparna Yadav ने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें दिखाई दे रहा है कि वो अपने ससुर के आशीर्वाद ले रही हैं और नेताजी उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।
अपर्णा यादव ने बुधवार को बीजेपी का दामन थामा था
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले प्रतिद्वंदी बीजेपी में शामिल होकर सपा को झटका दिया था। अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। इस मौके पर पार्टी के कई अन्य बड़े नेता भी उपस्थित रहे थे। अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की खबरें बीते कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में चल रही थीं।

UK में पढ़ी हैं मुलायम की छोटी बहु Aparna Yadav
बता दें कि अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक की पत्नी हैं। अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही ठाकुर-बिष्ट पृष्ठभूमि से आती हैं। अपर्णा एक महत्वाकांक्षी राजनीतिज्ञ होने के अलावा एक प्रशिक्षित और योग्य शास्त्रीय गायिका भी हैं। उन्होंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी, यूके से अंतर्राष्ट्रीय संबंध और राजनीति में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।

Aparna Yadav के पिता अरविंद बिष्ट मीडिया कंपनी में कार्यरत थे
गौरतलब है कि मुलायम की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा का जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था। उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक मीडिया कंपनी में कार्यरत थे। अरविंद सपा की सरकार में सूचना आयुक्त भी रहे। अपर्णा की मां अंबी बिस्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक यादव को अपर्णा स्कूल के दिनों से ही जानती थीं। वर्ष 2010 में अपर्णा और प्रतीक की सगाई हुई और दिसम्बर 2011 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। बता दें कि विवाह समारोह का पूरा आयोजन धूमधाम से मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई में किया गया था। अपर्णा और प्रतीक की एक बेटी भी है जिसका नाम प्रथमा है।

एनजीओ ‘बी अवेयर’ चलाती हैं Aparna Yadav
अपर्णा के बारे में पता चला है कि वह एक एनजीओ ‘बी अवेयर’ चलाती हैं, जो पशु कल्याण के लिए काम करता है। वो महिला सुरक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े मुद्दों पर भी काम करती रही हैं। अपर्णा यादव ने 2017 में ही उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर अपना इरादा स्पष्ट कर दिया जब वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ी थीं।
ये भी पढ़ें
- UP Election 2022: बीजेपी विधायक Vikram Singh Saini को ग्रामीणों ने खदेड़ा, Social Media पर वायरल हुआ VIDEO
- UP Election 2022: Akhilesh Yadav का कर्मचारियों को साधने का प्रयास, कहा – सरकार बनी तो ‘पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करेंगे’
- UP Election 2022: गोरखपुर शहर विधानसभा सीट का मुकाबला हुआ रोचक, Chandrashekhar Azad योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
- UP Election 2022: ‘मुझे कुत्ता बना दिया, मुसलमानों एक हो जाओ’, टिकट नहीं मिलने पर बोलें Imran Masood; देखें वायरल VIDEO