Narendra Modi in Punjab: पीएम ने अधिकारियों से कहा, ”अपने CM को धन्यवाद कहना कि मैं Bathinda Airport तक जिंदा लौट पाया”

0
361
PM-Modi-in-Punjab
PM Modi in Punjab

Narendra Modi in Punjab: पीएम नरेंद्र मोदी ने Punjab के फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया है। किसान प्रदर्शनकारियों ने 15 मिनट तक उनके रास्ते को रोककर रखा था। न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री ने भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारी से कहा है कि “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।”

Narendra Modi in Punjab: पीएम का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा

Narendra Modi in Punjab
PM Narendra Modi in Punjab

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम सुबह बठिंडा पहुंचे थे। फिर वहां से उन्हें हुसैनीवाला जाना था। बारिश के कारण उन्हें सड़क मार्ग से वहां ले जाने की तैयारी की गयी। लेकिन एक फ्लाईओवर पर किसान आंदोलनकारियों ने उन्हें रोक दिया। यह पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक है।

Narendra modi security
PM Narendra Modi in Punjab

Narendra Modi in Punjab: गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार पर लगाया आरोप

Narendra Modi in Punjab
Narendra Modi in Punjab

Narendra Modi in Punjab: गृह मंत्रालय ने कहा है कि पीएम के ट्रेवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले से बताया गया था। इसको ध्यान में रखकर उनको सही तैयारी, व्यवस्था और सुरक्षा करनी चाहिए थी। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगा है।

Narendra Modi in Punjab: बीजेपी ने जताया दुख

Narendra Modi in Punjab : मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया… राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए…मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया। वहीं, गृह मंत्रालय (एमएचए) का कहना है कि वह इस गंभीर सुरक्षा चूक का संज्ञान ले रहा है और राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

Narendra Modi in Punjab: शिवराज सिंह चौहान ने गांधी परिवार पर लगाया आरोप

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश की करोड़ों जनता और भगवान को धन्यवाद कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी,ये इस देश में पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जवाबदारी राज्य सरकार की थी।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here