VSSC Recruitment 2022: ट्रेड अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, ऑफलाइन मोड में करना होगा आवेदन

0
440
VSSC Recruitment 2022
VSSC Recruitment 2022

VSSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय अंतरिक्ष विभाग, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने ट्रेड अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल, 2022 है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 315 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

download 8

VSSC Recruitment 2022: Eligibility Criteria

ट्रेड अप्रेंटस के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास NCVT द्वारा जारी की गई ITI/ NTC की योग्यता होनी चाहिए।

education
education

VSSC Recruitment 2022: Age Limit

इस पद पर आवेदन करने वाले उममीदवारों की आयु की गणना 31 मार्च, 2022 के अनुसार की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है। हालांकि, अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भी सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट दी गई है।

VSSC Recruitment 2022: Selection Process

इन रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Capture 25

VSSC Recruitment 2022: Vacancy Details

PostVacancies
Electronic Mechanic40
Fitter47
Turner20
Mechanic Ref and AC18
Machinist20
Mechanic Motor Vehicle10
Electrician10
Electroplater04
PASAA50
Welder ( Gas and Electronic )06
Diesel Mechanic10
Plumber11
Foundryman03
Draughtsman Mechanical28
Lab Assistant ( Chemistry Plant )20
Total315

VSSC Recruitment 2022:कैसे करें आवेदन

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसमें सभी जानकारी दर्ज कर के उसे नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। इसी के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी अटैच करना होगा।

पता:- Senior Administrative Officer, Recruitment and Review Section, VSSC, Thiruvananthapuram – 695022 के पते पर भेजें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here