JPSC 2021 CSE Mains का Admit Card हुआ जारी, 28 जनवरी से आयोजित की जाएगी परीक्षा

0
314
JPSC 2021 Admit Card
JPSC 2021 Admit Card

JPSC 2021: Jharkhand Public Service Commission ने JPSC 7th-10th CSE Mains Exam Admit Card जारी कर दिया है। उम्मीदवार 18 जनवरी, 2022 से JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 28 जनवरी, 2022 से 30 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए 4,244 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। इस परीक्षा के द्वारा कुल 252 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Capture 7

JPSC 2021 का Exam Schedule

JPSC 7th-10th CSE Mains Exam 28 जनवरी, 2022 से 30 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जा रही है। जारी Schedule के अनुसार 28 जनवरी, 2022 को Paper-I और Paper-II की परीक्षाएं आयोजित होंगी, 29 जनवरी, 2022 को Paper-III व Paper- IV तथा 30 जनवरी, 2022 को Paper-V और Paper-VI की परीक्षा आयोजित होगी।

प्रत्येक दिन की पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलेंगी और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी। परीक्षा का आयोजन रांची के 14 से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर किया गया है।

single entrance examination in engineering and architecture

Admit Card डाउनलोड करने में परेशानी होने पर करें आवेदन

अभ्यर्थी 18 जनवरी, 2022 से अपना DOB और Prelims Exam के समय जारी किए गए Roll Number से Mains Exam का Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो तो वह अभ्यर्थी 25 जनवरी, 2022 तक अपना Name, Father’s Name, Date Of Birth और Registration Number के साथ आवेदन देकर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं।

Z

ऐसे करें JPSC Exam का एडमिट कार्ड डाउनलोड

चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, “CSE Mains Admit Card” पर क्लिक करें।
चरण 3: अब एक नया पेज खुलेगा, उसमें अपना Regitration Number और Date Of Birth दर्ज करें।
चरण 4: इसके बाद आपका JPSC Mains Admit Card 2021 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: अंत में अपना JPSC Mains Admit Card 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:

NVS 2022 Recruitment: Navodaya Vidyalaya Samiti में निकली भर्तियां, 10 फरवरी है लास्ट डेट

MPPSC 2020 के Preliminary Exam का रिजल्ट जारी, जुलाई में आयोजित हुई थी परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here