JNVST Admit Card 2022: कक्षा छठीं के प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगी परीक्षा

JNVST Admit Card 2022: नवोदय विद्यालय समिति के कक्षा छठीं के प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा।

0
304
JNVST Admit Card 2022
JNVST Admit Card 2022

JNVST Admit Card 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए इस परीक्षा का आवेदन किया हैं, वे नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि की जानकारी दर्ज करना होगा। 

download 1 min 2

JNVST Admit Card 2022: कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले उम्मीदवार नवोदय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
  • अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। 
  • इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें। 
Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 2 4

JNVST Admit Card 2022: कब होगी परीक्षा?

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इसमें शामिल हो रहे हैं, वह एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा- निर्देशों का पालन करें।

Rajasthan Patewari Recruitment Exam 2021 e1643097829491

JNVST Admit Card 2022: परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से जुड़ा एक अहम दस्तावेज है, बिना इसके छात्रों को किसी भी स्थिती में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र पर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं। यदि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी लगती है तो तुरंत संबंधित आयोग से संपर्क करें।

Capture 27
  • Name
  • Registration Number
  • Date Of Birth
  • Gender
  • Guardian’s Name
  • Exam Center
  • Exam Date, Day And Time
  • Photo And Signature Of Candidate

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here