JAC में 30 जून से शुरू होगा Admission, पहले राउंड के लिए 5 जुलाई तक दाखिले

JAC:जैक संस्‍थान के अनुसार पांच राउंड के बाद भी अगर सीट खाली रह जाती है तो छात्रों को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा।

0
110
JAC Admission top news
JAC

JAC: दिल्‍ली सरकार के प्रमुख 5 तकनीकी संस्‍थानों में बीटेक में एडमिशन के लिए 30 जून से एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा।ज्‍वाइंट एडमिशन काउंसिलिंग यानी जैक के चेयरमैन और एनएसयूटी के अधिकारियों के अनुसार 5 संस्‍थानों के लिए कुल 6666 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए पांच राउंड अौर खाली सीटों के लिए 1 स्‍पॉट राउंड के लिए दाखिला प्रक्रिया तय तिथि से होगी।

28 जून को ही सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।इसके बाद पहले राउंड का दाखिला शुरू होगा, जोकि 5 जुलाई जक चलेगा।दूसरे राउंड के तहत6 जुलाई से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। तीसरे राउंड के तहत 12 जुलाई, चौथे राउंड के लिए 16 जुलाई और 5वें राउंड के निण्‍ 25 जुलाई को दाखिले शुरू होंगे।

JAC: सीटें खाली रहने पर दूसरों को मिलेगा मौका

JAC: जैक संस्‍थान के अनुसार पांच राउंड के बाद भी अगर सीट खाली रह जाती है तो छात्रों को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा।खाली सीटों के लिए सूची 1 अगस्‍त को जारी की जाएगी। 2 से 4 अगस्‍त को कैंपस में शिविर लगाया जाएगा।

मालूम हो कि जैक दाखिले की पूरी प्रक्रिया नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍नोलॉजी देख रही है।ताजा अपडेट के अनुसार दो राउंड के दाखिले के बाद नए पंजीकरण के लिए दोबारा से विंडो खोली जाएगी। ऐसे में 26 मई से 25 जून के दौरान अपना पंजीकरण नहीं कराया था।उम्‍मीदवारों को अपने संबंधित लॉगिन में पसंद के चयनित संस्‍थानों को संशोधित करने का मौका मिलेगा।

JAC: तीसरे राउंड में 17 जुलाई को सीटें होंगी आवंटित

तीसरे राउंड में 17 जुलाई को सीटें अलॉट होंगी।दाखिला 19 जुलाई तक चलेगा।

JAC: दिल्‍ली के इन 5 संस्‍थानों में होगा दाखिला

  • इंद्रप्रस्‍थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी
  • दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमन
  • नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍नोलॉजी
  • दिल्‍ली स्‍किल एंड एंटरप्रन्‍योरशिप यूनिवर्सिटी
  • इंदिरा गांधी टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमन

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • पहले राउंड में प्रमाण पत्रों की जांच के लिए
  • संबंधित संस्‍थान में सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच पहुंच सकते हैं
  • 85 फीसदी सीट दिल्‍ली के छात्र और शेष 15 फीसदी दिल्‍ली के बाहरी राज्‍यों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं
  • अभ्‍यर्थी काउंसलिंग या दाखिले से संबंधित जानकारी वेबसाइट https://Jacdelhi.admissions.nic.in से प्राप्‍त कर सकते हैं
  • अभ्‍यर्थी संबंधित संस्‍थान के समक्ष अपना प्रमाण पत्र नहीं देते तो उनका दाखिला रदद कर दिया जाएगा
  • छात्र आवेदन, काउंसलिंग, दाखिला संबंधी जानकारी के लिए helpdesk.jacdelhi2023@nsut.ac.in पर मेल कर सकते हैं
  • भुगतान संबंधी किसी भी परेशानी होने पर अभ्‍यर्थी payment.jacdelhi2023@nsut.ac.in पर मेल भी भेज सकते हैं

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here