CLAT 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें Details

0
1085
CLAT 2023 Admit Card: इस दिन जारी होगा क्लैट 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड...
CLAT 2023 Sample Paper: तैयारी के लिए जारी किया गया सैंपल पेपर, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

National Law University (NLU) के संघ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर CLAT 2022 का आवेदन पत्र जारी कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तारिख 31 मार्च 2022 है। CLAT 2022 की परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। Common Law Admission Test (CLAT) Law के स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए National Law University के संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का Law Entrance Exam है।

consortium logo

CLAT 2022 के लिए Eligibility Criteria

Under Graduation Level में दाखिला लेने के लिए छात्र ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। अनारक्षित श्रेणियों के लिए क्लैट 2022 में 45% और आरक्षित श्रेणियों के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। Post Graduation के लिए अभ्यर्थी ने LLB या कोई और परीक्षा पास की होनी चाहिए तथा इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 50% और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।

BSSC Exam With Book

क्लैट 2022 के लिए General/ OBC/ PwD/ NRI/ PIO/ OCI श्रेणी के अभ्यर्थियों को 4,000 का आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ ST/ BPL श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3,500 रुपये का आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान Online Banking, Debit Card और Credit Card के माध्यम से किया जाएगा।

CLAT 2022 Application Fee

application
  1. Class 12th और 10th की Marksheet
  2. Caste Certificate
  3. Domicile Certificate
  4. Scanned Photograph & Signature
  5. BPL Certificate

CLAT 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज

CLAT 2022 की मुख्य तारिखें

EventDates
Release of admission notificationDecember 26, 2021
Commencement of application formJanuary 1, 2022
Last date to registerMarch 31, 2022
Last date to complete fee paymentMarch 31, 2022
CLAT 2022 exam dateMay 08, 2022 (3pm to 5 pm)
online application

ऐसे करना होगा आवेदन

  1. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  2. उम्मीदवारों को सबसे पहले अपनी Login ID बनानी होगी।
  3. Login ID बनाने के बाद उम्मीदवार अपने Mobile Number और Password के द्वारा Login कर सकते हैं।
  4. अब अपने Exam Level का चयन करें और Documents Upload करें।
  5. फिर मांगी जा रही सभी जानकारियां ठीक से भरें।
  6. अब इन Details को Save कर दें और Online Mode से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. अंत में उसका Printout निकलवा कर रख लें।

यह भी पढ़ें:

IBPS PO Exam 2021: जल्द जारी होगा Prelims परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड..

REET Exam 2022: Rajasthan में जल्द आयोजित होगी परीक्षा, CM Gehlot ने ट्वीट कर दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here