CBSE बोर्ड ने जारी किया 10वीं एवं 12वीं परीक्षा 2024 का शेड्यूल, जानें कब से होंगे Exam ?

CBSE: 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 2024 में 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

0
147
CBSE : Date Sheet of Class 10th and 12th
CBSE : Date Sheet of Class 10th and 12th

– शिवानी यादव | CBSE सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2023-24 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। ऐसे में 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 2024 में 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा की अवधि लगभग 55 दिनों की होगी। विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की तरफ से नवंबर-दिसंबर में जारी किया जाएगा।विद्यार्थी परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

CBSE Board Exam Date Sheet News , Exam kab hai?
CBSE

CBSE: कब होंगी परीक्षाएं?

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 21 मार्च 2024 तक समाप्त करवाई जाएंगी वहीं बात करें 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तो 17 फरवरी 2024 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 2 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा सकता है।

CBSE: छात्र जल्द ही शुरू कर दें तैयारी

जो भी विद्यार्थी सत्र 2023-24 में सीबीएसई बोर्ड से 10th एवं 12th क्लास में हैं वे छात्र अभी से तैयारी शुरू कर दें। बोर्ड की ओर से एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गयी है। विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल पेपर की भीसहायता ले सकते हैं। बोर्ड की ओर से सभी विषयों के सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here