Jamia के Center for Distance and Open Education में एडमिशन शुरू, ये Courses हैं उपलब्ध

0
578
Jamia Millia Islamia Admission
Jamia Millia Islamia

Jamia Millia Islamia (JMI) के सेन्टर फ़ॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन ने सत्र 2021-22 के लिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पोस्ट-ग्रेजुएट ऑनलाइन कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 नवंबर 2021 के बाद से www.jmicoe.in, www.jmi.ac.in
पर उपलब्ध हैं। नॉन टेस्ट आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है। दस्तावेजों का वेरिफिकेशन और फीस का भुगतान 1 दिसंबर 2021 से शुरू होगा। उम्मीदवारों को 6 दिसंबर 2021 तक सभी तरह की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है।

ये Courses उपलब्ध हैं

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के Center for Distance and Open Education में प्रवेश के लिए निम्नलिखित पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं: बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ आर्ट्स, बी.कॉम, M.A.(अंग्रेजी), M.A.(हिंदी), M.A.(इतिहास), M.A.(उर्दू), M.A.(राजनीति विज्ञान), M.A. (समाजशास्त्र) M.Com.,पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जियोइनफॉरमैटिक्स। 

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन प्रवेश आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई), जेएमआई के कार्यालय के संपर्क नंबर 011-26981717 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: EY Cafta Case Championship 2021 में Jamia के छात्र का डंका, Syed Mohammad Bilal बने उपविजेता

Jamia की QS Asia University Rankings हुई और बेहतर, कुलपति ने कहा- यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here