Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार में लौटी रौनक, जानिए अब क्या है Bitcoin की कीमत

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2021 में कुल आबादी में से 7.3 फीसदी लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी थी। कोरोना काल में दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।

0
319
Crypto Market News
Crypto Market News

Cryptocurrency के बाजार में जारी गिरावट पर बुधवार को ब्रेक लगता दिख रहा है। मंगलवार को बिटकॉइन और इथेरियम सहित कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में इजाफा हुआ है। बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार का कुल मार्केट कैप 2.84 फीसदी की उछाल के साथ 935.59 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में पिछले 24 घंटों के दौरान 2.81 फीसदी का उछाल आया है। यह फिलहाल 19,140.46 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 370,841,821,733 डॉलर हो गया है।

दूसरी ओर, ईथर, इथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 1,344 डॉलर पर एक प्रतिशत से अधिक गिर गया है। वहीं, डॉगकोइन की कीमत आज भी लगभग 2% बढ़कर 0.05 डॉलर पर कारोबार कर रही थी, जबकि शीबा इनु 2% से अधिक गिरकर 0.000011 डॉलर पर आ गई। अन्य क्रिप्टो करेंसी, जैसे Uniswap, Solana, Polygon, Avalanche, Binance USD, Polkadot, Litecoin, Apecoin, Cardano, Chainlink, Tron, Tether की कीमतों में भी कुछ खास फर्क नहीं देखने को मिला है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

कितने लोगों के पास है Cryptocurrency

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2021 में कुल आबादी में से 7.3 फीसदी लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी थी। कोरोना काल में दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। दुनिया में आबादी के अनुपात के हिसाब से सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी यूक्रेन के लोगों के पास है। वहा 12.7 फीसदी लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी है। रूस में 11.9 फीसदी, वेनेजुएला में 10.3 फीसदी, सिंगापुर में 9.4 फीसदी, केन्या में 8.5 फीसदी और अमेरिका में 8.3 फीसदी लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here