Crypto Price Today: क्रिप्टो बाजार में तेजी, Bitcoin- Cardano समेत Dogecoin में भी बढ़त, जानें क्या है 13 सितंबर को क्रिप्टो मार्केट का हाल?

0
267
Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Price Today: आज 13 सितंबर को क्रिप्टो मार्केट में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे बड़ा क्रिप्टो टोकन बिटकॉइन 22,000 डॉलर के निशान से ऊपर देखा गया है। जबकि एथेरियम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। बता दें कि वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप पिछले 24 घंटों में लगभग आधा प्रतिशत बढ़कर 1.06 ट्रिलियन डॉलर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 24 फीसदी बढ़कर 90.43 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Price Today: आज Polka Dot, BNB, Shibu Inu में देखी गई गिरावट

Dogecoin में आज हल्की तेजी देखी जा रही है और ये 0.06 डॉलर पर बना हुआ है। Cardano 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 0.066 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं Solana में कल से 9.7 फीसदी की तेजी के बाद 38.22 डॉलर पर बनी हुई है। हालांकि Polka Dot, BNB, Shibu Inu में गिरावट दर्ज की गई है।

बता दें बीते दिनों भी बिटकॉइन में बढ़ोतरी देखी गई थी यह लाभ के साथ 22,000 डॉलर के निशान तक पहुंच गया है। वहीं इथेरियम (ETH) 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1,726.30 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बिनानेस सिक्का (बीएनबी) 0.66 प्रतिशत गिरकर 292.98 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, और कार्डानो (एडीए) 1.84 गिर गया और 0.5038 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here