Oppo ने लॉन्च किया Oppo A16K, जानिए स्पेसिफिकेशन

0
658
Oppo A-सीरीज फोन के तहत Oppo A16K को कंपनी ने लॉन्च किया है। कंपनी ने नए हैंडसेट को फिलिपिंस में लॉन्च किया। Oppo A16K, Oppo A16 का स्मार्ट वर्जन है।

Oppo A-सीरीज फोन के तहत Oppo A16K को कंपनी ने लॉन्च किया है। कंपनी ने नए हैंडसेट को फिलिपिंस में लॉन्च किया। Oppo A16K, Oppo A16 का स्मार्ट वर्जन है। Oppo A16K में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और यह Mediatek Helio G35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसमें 4,230mAh की बैटरी लगी है।

Oppo A16K की कीमत

Oppo A16K की कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए लगभग 10,300 रुपये है। स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू रंग विकल्पों में आता है, जल्द ही यह भारतीय बाजार में भी उपलब्ध हो सकता है। इस साल सितंबर में भारत में Oppo A16 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,990 रूपए में पेश किया गया था।

Oppo A95 स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) वाला ओप्पो ए16के कलरओएस 11.1 लाइट के साथ एंड्रॉइड 11 पर चलता है। हैंडसेट में 6.52 इंच का एचडी+ (1,600×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 269 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) की पिक्सल डेनसिटी है। ओप्पो के अनुसार हैंडसेट में “आई-केयर” स्क्रीन है। Oppo A16K एक ऑक्टा-कोर Mediatek Helio G35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 3GB LPDDR4X रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑप्टिक्स के लिए Oppo A16K में सिंगल 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo A16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का बोकेह (डेप्थ) सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।

Oppo A16K पर कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें 4,230mAh की बैटरी है जो 5V/2A चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओप्पो के नए हैंडसेट में सुपर पावर सेविंग मोड, नाइट फिल्टर्स और ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग की भी सुविधा है। इसका डाइमेंशन 164.0×75.4×7.85mm और वज़न 175 ग्राम है।

ये भी पढ़ें :

Diwali 2021: दीवाली पर क्यों की जाती है लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, पढ़ें यहां

Narak Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी पर इन देवताओं की होती है पूजा, आज ही के दिन श्री कृष्ण ने 16,000 कन्याओं से किया था विवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here