सिंगर व एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) के नये गाने Gallan Bholiyan 22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इसके पहले भी कई गानों में हिमांशी खुराना अपने दोस्त आसिम रियाज के साथ काम कर चुकी हैं। आसिम रियाज और हिमांशी खुराना दोनों Bigg Boss के घर में एक साथ रह चुके हैं।
हिमांशी खुराना के गाने Gallan Bholiyan का पोस्टर जारी कर दिया गया है। Gallan Bholiyan को स्पीड रिकॉर्ड और गुरप्रीत खेतला ला रहे हैं। इस घोषणा के बाद आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की तस्वीर उनके फैंस ट्वीटर पर शेयर कर रहे हैं जिसके कारण #HimanshiKhurana ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि इसके पहले हिमांशी खुराना के साथ असीम रियाज के कई गाने हिट हुए थें।
कौन है Himanshi Khurana?
सिंगर व एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) की क्यूट लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है। ‘बिग बॉस 13’ में आसिम रियाज का मजनू वाला अवतार और हिमांशी खुराना को उनके धीरे-धीरे करीब जाते हुए फैंस ने काफी बारीकी से देखा है। हिमांशी खुराना पंजाब की पॉपुलर सिंगर और एक्ट्रेस हैं। कुछ महीने पहले उनका गाना ‘सुरमा बोले’ रिलीज हुआ था। इसमें हिमांशी खुराना बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं और इस गाने में अपनी आवाज भी दी थी। हिमांशी के इस गाने को उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया था। इस गाने ने उन्हें न्यूयॉर्क के ‘टाइम्स स्क्वायर’ के बिलबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाली पहली पंजाबी अभिनेत्री बना दिया था। आसिम रियाज ने अपने इंस्टा हैंडल की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें ‘टाइम्स स्क्वायर’ के बिलबोर्ड पर हिमांशी खुराना के गाने ‘सुरमा बोले’ का पोस्टर साफ देखा जा सकता है।

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज कभी अपने ब्रेकअप, तो कभी अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि हिमांशी खुराना ने एक इंटरव्यू में आसिम रियाज संग शादी पर खुलकर बात की थी। हिमांशी ने कहा था कि आसिम ने अभी काम करना शुरू किया है। यह उसके बढ़ने और अच्छा करने का टाइम है। मौजूदा समय में हम लोग शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अभी हम अलग अलग इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं और हमारा माइंडसेट भी अलग है।
चर्चा में रहती हैं हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज कभी अपने ब्रेकअप, तो कभी अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि हिमांशी खुराना ने एक इंटरव्यू में आसिम रियाज संग शादी पर खुलकर बात की थी। हिमांशी ने कहा था कि आसिम ने अभी काम करना शुरू किया है। यह उसके बढ़ने और अच्छा करने का टाइम है। मौजूदा समय में हम लोग शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अभी हम अलग अलग इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं और हमारा माइंडसेट भी अलग है।
संबंधित खबरें:
Bigg Boss 15: धमाकेदार अंदाज में शुरु हुई बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर
Sidharth Shukla “अकेला ठीक हूं, अकेले से फटती है तुम सब की” Dialogue को फैंस ने किया याद
Bigg Boss 15 में दिखेंगे Umar Riaz, जम्मू मेडिकल कॉलेज से कर चुके हैं MBBS