Afghanistan पर सरकार की All Party Meeting में बोले जयशंकर- “भारतीयों को निकालना प्राथमिकता”

0
304

विदेश मंत्री एस जयशंकर(S Jaishankar) ने गुरुवार सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेता को अफगानिस्तान के हालात की जानकारी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराया है। हमारा ध्यान लोगों को वहां से निकालने पर है और सरकार लोगों को निकालने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।

डाक्टर एस जयशंकर ने आगे कहा कि ‘देवी शक्ति’ योजना के तहत हमारी 6 उड़ानें हैं। हम अधिकांश भारतीयों को वापस लाए हैं। हम कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी को अपने देश लेकर आए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि सरकार जितनी जल्दी हो सके लोगों को पूरी तरह से वहां निकालने के लिए बहुत दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और यह भी देखते हुए कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय निर्णय के संदर्भ में, कोई भी सभा जो वहां होती है, हमारी भूमिका को मान्यता दी जाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई बैठकें होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here