Weather Update: नवंबर शुरू होने के बाद भी दिल्‍ली के बाशिंदों को नहीं हो रहा ठंड का एहसास, जानिए क्‍या है वजह ?

Weather Update: आने वाले अगले 48 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है।11 नवंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी-कराईकल में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

0
181
Weather Update and AQI of Delhi
Weather Update

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण और धुंध का सिलसिला जारी है।वहीं दूसरी तरफ देश के अन्‍य राज्‍यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। जहां एक ओर दिल्ली के लोगों को ठंड का इंतजार है। नवंबर शुरू हो चुका है, लेकिन लोगों को ठंड का एहसास नहीं हो रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जोकि नवंबर के महीने के लिए वर्ष 2008 के बाद से सबसे अधिक है।आमतौर पर ये देखने में आता है कि नवंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड भी दस्‍तक देती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौजूदा रिकॉर्ड अधिकतम तापमान की वजह पुरवैय्या हवाएं ही हैं।जिन्‍हें पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं या ईस्टरली हवाएं कहा जाता है।यही सर्दियों के मौसम में गर्मी का एहसास दिलाती हैं।

दूसरी तरफ दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज यानी 9 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका तट पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।आने वाले अगले 48 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है।11 नवंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी-कराईकल में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Weather Update: top News today.
Weather Update.

Weather Update: दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में आज यानी बुधवार और गुरुवार को बारिश होने का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट के साथ प्रदूषण में भी कमी आने की संभावना है।

Weather Update: एनसीआर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्‍ली में 9 और 10 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है।इन दिनों न्यूनतम तापमान 17 डिग्री
और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। हालांकि 10 नवंबर के बाद दिल्ली में धुंध छाई रह सकती है। दिल्‍ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी आज बारिश होने आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो फरीदाबाद में गरज के साथ एक या दो बारिश होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here