UP Election 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए रविवार को मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जनपद अमेठी में शाम 05:00 बजे तक कुल मतदान- 52.77%
◆ विधानसभा गौरीगंज- 54.02%
◆ विधानसभा अमेठी- 52.05%
◆ विधानसभा जगदीशपुर-50.4%
◆ विधानसभा तिलोई- 54.8%
कौशांबी जिले में अब तक 57.01% वोटिंग हुई
सिराथु विधानसभा में 56 % हुआ मतदान।
मंझनपुर विधानसभा में 58.78% हुआ मतदान।
चायल विधानसभा में 56.09% हुआ मतदान।
अयोध्या जनपद में शाम 5 बजे तक 56.9% मतदान
271 रूदौली – 57.00%
273 मिल्कीपूर – 56.12%
274 बीकापुर- 58.45%
275 अयोध्या – 54.50%
276 गोसाईगंज – 58.47%
सुल्तानपुर जनपद में 5 बजे तक कुल 54.88 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर-56.18%
सदर-56.92%
इसौली-54.23%
कादीपुर-53.32%
लम्भुआ-53.88%
जनपद पतापगढ में 05 बजे तक मतदान प्रतिशत:-कुल मतदान 50.25 %
विधानसभा सदर - 48.75 %
विधानसभा रामपुरखास -51.09 %
विधानसभा पट्टी-56.40 %
विधानसभा रानीगंज-50.83 %
विधानसभा विश्वनाथगंज-49.2 %
विधानसभा बाबागंज-46.23 %
विधानसभा कुंडा- 48.90 %
प्रयागराज में शाम 5 बजे तक 50.89 फ़ीसदी हुआ मतदान
जिले की 12 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा बारा विधानसभा में 58.08 फ़ीसदी मतदान हुआ,
हंडिया विधानसभा क्षेत्र में 50 फीसदी हुआ मतदान,
सोरांव विधानसभा में 54 फ़ीसदी हुआ मतदान,
फूलपुर विधानसभा में 57.28 फ़ीसदी हुआ मतदान,
कोरांव विधानसभा में 54.68 फीसदी हुआ मतदान,
फाफामऊ विधानसभा में 54.00 फ़ीसदी हुआ मतदान,
प्रतापपुर विधानसभा में 53.50 फीसद हुआ मतदान,
करछना विधानसभा में 51.30 फीसदी हुआ मतदान,
इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 45.40 फीसदी हुआ मतदान,
इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा में 45.12 फीसदी हुआ मतदान,
मेजा विधानसभा में 53.76 फ़ीसदी हुआ मतदान,
शहर उत्तरी विधानसभा में सबसे कम 38.35 फ़ीसदी मतदान हुआ।
जनपद गोंडा में 05:00 बजे तक मतदान प्रतिशत:- 54.31%
विधानसभा गोंडा सदर -54.8 %
विधानसभा मेहनौन- 57%
विधानसभा कटरा – 57.1%
विधानसभा करनैलगंज- 55.32%
विधानसभा तरबगंज- 53.13%
विधानसभा मनकापुर-50.52 %
विधानसभा गौरा -51.6 %
जनपद अयोध्या- 51.45%
271 रूदौली – 52.45%
273 मिल्कीपूर – 51.84%
274 बीकापुर- 51.53%
275 अयोध्या – 49.40%
276 गोसाईगंज – 52.06%
कौशांबी जिले में अब तक 48.70% वोटिंग हुई
3:00 बजे तक 48.70% मतदान हुआ।
सिराथु विधानसभा में 48.3 हुआ मतदान
मंझनपुर विधानसभा में 50.02% हुआ मतदान।
चायल विधानसभा में 47.67% हुआ मतदान।
जनपद गोंडा में 03:00 बजे तक मतदान प्रतिशत:- 46.70%
विधानसभा गोंडा सदर – 48.4%
विधानसभा मेहनौन- 48.5%
विधानसभा कटरा – 49.3%
विधानसभा करनैलगंज- 47.9%
विधानसभा तरबगंज- 44.46%
विधानसभा मनकापुर- 43.5%
विधानसभा गौरा – 44.3%
सुलतानपुर जनपद में 3 बजे तक कुल 46.74 प्रतिशत मतदान
सुलतानपुर-48.58
सदर-45.35
इसौली-44.73
कादीपुर-48.38
लम्भुआ-44.73
जनपद अमेठी की चारों विधानसभाओं में दोपहर 03:00 बजे तक मतदान प्रतिशत:46.35 %
◆ विधानसभा गौरीगंज- 49.47%
◆ विधानसभा अमेठी- 43.9%
◆ विधानसभा जगदीशपुर- 42.6%
◆ विधानसभा तिलोई- 49.7%
जनपद बाराबंकी 03:00 बजे तक कुल मतदान 45.53 प्रतिशत रहा
विधानसभा 266-कुर्सी
मतदान प्रतिशत-47.10%
विधानसभा 267-रामनगर
मतदान प्रतिशत-46.40%
विधानसभा 268-बाराबंकी।
मतदान प्रतिशत-43.30%
विधानसभा 269-जैदपुर (अ0जा0)
मतदान प्रतिशत-47.40%
विधानसभा 270-दरियाबाद
मतदान प्रतिशत-45.20%
विधानसभा 271-रुदौली आंशिक मतदान प्रतिशत-43.90%
विधानसभा 272-हैदरगढ़
मतदान प्रतिशत-43.80%
अयोध्या मतदान प्रतिशत – दोपहर 01 बजे तक 38.79%
271 रूदौली – 39.97%
273 मिल्कीपूर – 40.76%
274 बीकापुर- 39.69%
275 अयोध्या – 35.69%
276 गोसाईगंज – 37.78%
जनपद बाराबंकी मतदान प्रतिशत 1:00 बजे तक 36.25 प्रतिशत
विधानसभा 266-कुर्सी
मतदान प्रतिशत-37.50%
विधानसभा 267-रामनगर
मतदान प्रतिशत-36.90%
विधानसभा 268-बाराबंकी।
मतदान प्रतिशत-35.20%
विधानसभा 269-जैदपुर (अ0जा0)
मतदान प्रतिशत-38.10%
विधानसभा 270-दरियाबाद
मतदान प्रतिशत-34.20%
विधानसभा 271-रुदौली आंशिक मतदान प्रतिशत-33.20%
विधानसभा 272-हैदरगढ़
मतदान प्रतिशत-35.60%
सुल्तानपुर की 5 विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 34.61 प्रतिशत वोट पड़े
187-इसौली 33.4%
188-सुल्तानपुर 34.9%
189-सदर जयसिंहपुर 37.15%
190-लंभुआ 31.43%
191-कादीपुर 36.25%
चित्रकूट में कुल मतदान प्रतिशत 1 बजे तक 39.08%
चित्रकूट – 236- 40.87%
मऊ/मानिकपुर – 237 -37.1%
कांग्रेस नेता PL Punia ने डाला वोट, मतदान के बाद बोले – जनता ने भाजपा को हारने का किया है फैसला
बाराबंकी के एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने वोट डाला है। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, “भाजपा सोचती है कि वह कमजोर हो गई है और चुनाव हार रही है। इसलिए वो पीएम, गृह मंत्री और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सभी नेताओं को प्रचार के लिए लाई है। वे पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग उनके लालच में नहीं आएंगे। जनता ने भाजपा को हारने का फैसला किया है।
प्रतापगढ़: कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला
सपा प्रत्याशी की गाड़ी को जनसत्ता दल के समर्थको ने रोका और गाड़ी में तोड़फोड़ की। दबंगों पर हवाई फायरिंग का भी आरोप है। पुलिस मौके पर है। घटना पहाड़पुर बहनोई गांव की बताई जा रही है।
जनपद बहराइच की सातों विधानसभाओं में प्रातः 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत:-
◆ विधानसभा बलहा- 26 %
◆ विधानसभा नानपारा- 22.6%
◆ विधानसभा मटेरा – 17.1%
◆ विधानसभा महसी – 28.1%
◆ विधानसभा बहराइच – 20.92%
◆ विधानसभा पयागपुर – 21%
◆ विधानसभा कैसरगंज – 24%
कुल मतदान- 22.79 %
UP Election 2022 Live Updates: Deputy CM Keshav Prasad Maurya ने डाला वोट, मतदान के बाद बोले – हम 300+ सीटें करेंगे हासिल
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। वह सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। हम 300+ सीटें हासिल करेंगे और सरकार बनाएंगे।
UP Election 2022 Live Updates: गायत्री प्रजापति की पत्नी Maharaji Prajapati ने डाला वोट, मतदान के बाद बोलींं- अपने पति की तरह विकास पर करूंगी ध्यान केंद्रित
यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी और अमेठी से सपा उम्मीदवार Maharaji Prajapati ने यूपी चुनाव में अपना वोट डाला है। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, “हम जीतेंगे और मैं अपने पति की तरह विकास पर ध्यान केंद्रित करूंगी। वहीं उनकी बेटी सुधा ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए, उन्होंने मेरे पिता को दोषी ठहराया। बता दें कि गायत्री प्रजापति को एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
UP Election 2022 Live Updates: 5वें चरण में सुबह 9 बजे तक यूपी में 8.02% हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदान हुआ है। बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। सुबह 9 बजे तक अमेठी- 8.65%, अयोध्या- 9.44%, बहराइच- 7.51%, बाराबंकी- 6.2%, चित्रकूट- 8.78%, गोंडा- 8.29%, कौशांबी- 11.4%, प्रतापगढ़- 7.75%, प्रयागराज- 7.07%, रायबरेली- 7.48%, श्रावस्ती- 9.65%, सुल्तानपुर 8.58% में मतदान हुआ। अयोध्या, अमेठी, तिलोई, सलोन (एससी), जगदीशपुर (एससी) और चित्रकूट सहित 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।
UP Election 2022 Live Updates: यूपी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता रमापति शास्त्री ने गोंडा में डाला वोट
योगी आदित्यनाथ सरकार में समाज कल्याण के कैबिनेट मंत्री और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने गोंडा में वोट डाला है। बता दें कि वो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की मनकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
UP Election 2022 Live Updates: कुंडा से उम्मीदवार राजा भैया ने डाला वोट, मतदान के बाद बोले – अपना रिकॉर्ड तोड़ना अपने आप में है एक चुनौती
कुंडा से चुनाव लड़ रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ‘राजा भैया’ ने बेंती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। मतदान के बाद उन्होंने कहा, “अपना रिकॉर्ड तोड़ना अपने आप में एक चुनौती है… मैं अपना रिकॉर्ड तोड़ दूंगा”।
UP Election 2022 Live Updates: प्रमोद तिवारी का BJP पर वार, बोले- यूपी में माफियावाद के लिए भाजपा है जिम्मेदार
राज्य में पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है। वोटिंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 1996 में जब भाजपा-सपा की सरकार बनी थी तो उस समय 21 मंत्री माफिया थे। यूपी में माफियावाद के लिए बीजेपी जिम्मेदार है, उन्हें दोषी ठहराया जाना चाहिए। जब मैंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था, तो राजनाथ सिंह ने जवाब दिया था कि राजनीति में सब कुछ उचित है।
UP Election 2022 Live Updates: अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास ने यूपी चुनाव में किया मतदान
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास और अन्य साधुओं ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है।
UP Election 2022 Live Updates: सुरक्षा के लिए कई मतदान केंद्रों पर तैनात हैं ITBP के जवान, दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं की कर रहे हैं सहायता
प्रयागराज, बाराबंकी और सुलतानपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आज UP Elections के पांचवें चरण के दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं और वो दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करते दिखे।
UP Election 2022 Live Updates: प्रयागराज के ज़िलाधिकारी ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान, बोले- शांतिपूर्ण तरीके हो रही है वोटिंग
प्रयागराज के ज़िलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने लाइन में खड़े होकर पहला मतदान दिया है। वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पूरे जनपद को 47 जोन और 378 सेंटर में बांटा गया है। हमने 12 पिंक बूथों को भी बनाया है। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है।
UP Election 2022 Live Updates: BJP नेता Rita Bahuguna Joshi ने किया मतदान, बोलीं – हम 300 से ज़्यादा सीटों की कर रहे हैं उम्मीद
राज्य में पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है। प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया है। वोट देने के बाद उन्होंने कहा, “सरकार हमारी ही बनेगी। हम 300 से ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।”
UP Election 2022 Live Updates: Keshav Prasad Maurya ने किया निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा, सिराथू से लड़ रहे हैं चुनाव
यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। चुनाव के बीच डिप्टी सीएम और सिराथू से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा किया है। बता दें कि मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिस पर आज मतदान हो रहा है।
UP Election 2022 Live Updates: रामपुर खास से कांग्रेस उम्मीदवार Aradhana Misra ने किया मतदान, बोलीं – देश और अपने भविष्य के लिए करें वोट
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की नेता और रामपुर खास से पार्टी की उम्मीदवार Aradhana Misra ने संग्रामगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। मतदान के बाद उन्होंने कहा , “लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। देश और अपने भविष्य के लिए वोट करें।” बता दें कि अनुराधा मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी भी हैं।
UP Election 2022 Live Updates: मंत्री Sidharth Nath Singh ने डाला वोट, मतदान के बाद बोले – हम 300 का आंकड़ा करेंगे पार
उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला है। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘हम 300 का आंकड़ा पार करेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे। लोगों को एक निर्णय लेना होगा और वे विकास कार्यों के लिए मतदान करेंगे।’
UP Election 2022 Live Updates: Keshav Prasad Maurya बोले- सिराथू में खिलेगा कमल, BJP सरकार UP के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए कर रही है काम
सिराथू विधानसभा सीट के परिणाम को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मेरा मानना है कि सिराथू के लोग कमल खिलाएंगे और सिराथू के बेटे को वोटों के बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे। भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि कमल खिलें।
UP Election 2022 Live Updates: यूपी सरकार में मंत्री Sidharth Nath Singh ने प्रयागराज के साईं बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, इलाहाबाद पश्चिम से लड़ रहे हैं चुनाव
यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपी सरकार में मंत्री Sidharth Nath Singh और उनके परिवार ने प्रयागराज के साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की है। बता दें कि सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिस पर आज मतदान हो रहा है।
UP Election 2022 Live Updates: चुनावी मैदान फतह करने के लिए Keshav Prasad Maurya ने की पूजा-अर्चना, सिराथू से लड़ रहे हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान चल रहे हैं। चुनावी मैदान को फतह करने के लिए मतदान के दिन यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की है। बता दें कि मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिस पर आज मतदान हो रहा है।
UP Election 2022 Live Updates: यूपी चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग हुई शुरू, Keshav Prasad Maurya समेत कई बड़े नेताओं के भाग्य का होगा फैसला
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के चुनाव में मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। रविवार को उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। अयोध्या, अमेठी, तिलोई, सलोन (एससी), जगदीशपुर (एससी) और चित्रकूट सहित 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।
पांचवें चरण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा जैसे बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला आज मतदाता करेंगे। बता दें कि सात चरणों में होने वाले यूपी चुनाव का मतदान 7 मार्च को समाप्त होगा जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को होनी है।
यह भी पढ़ें:
- UP Election 2022: JP Nadda बोले- चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव को नहीं है गरीबों से मतलब