Delhi Nursery Admission 2022 : शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए Private Schools में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया (नर्सरी, केजी और पहली) बुधवार से शुरू हो गई है। अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए online और Offline आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्कूलों की साइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। Directorate of Education (DoE) द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि लगभग 1800 निजी स्कूल में नर्सरी प्रवेश के लिए आवेदन जारी कर दिया गया है।
Delhi Nursery Admission 2022 के लिए उम्र सीमा
नर्सरी एडमिशन के लिए Age Criteria 2022-23 के अनुसार, 31 मार्च 2022 तक बच्चें की आयु Pre school (Nursery)के लिए उम्र 3 साल, Pre-Primary (KG) के लिए 4 साल और Class 1st के लिए 5 साल होनी चाहिए।
Delhi Nursery Admission 2022 से जुड़ी मुख्य तिथियां
- नर्सरी एडमिशन फॉर्म भरने की शुरुआत – 15 दिसंबर 2021
- आवेदन करने की आखिरी तारीख – 07 जनवरी 2022
- आवेदकों की डिटेल्स जारी होने की तारीख – 21 जनवरी 2022
- मार्क्स जारी – 28 जनवरी 2022
- एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची – 04 फरवरी 2022
- दूसरी अलॉट में लिस्ट जारी होने की तारीख – 21 फरवरी 2022
- माता-पिता या अभिभावक के लिए पूछताछ विंडो ओपन – 05 से 12 फरवरी 2022
- एडमिशन प्रोसेस की आखिरी तारीख – 31 मार्च 2022
Delhi Nursery Admission 2022-23 के लिए जरूरी Documents
- बच्चे का Passport Size फोटो
- माता/पिता/अभिभावक का Passport Size फोटो
- परिवार की तस्वीर (माता, पिता और बच्चे)
- एड्रेस प्रूफ
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
Delhi Nursery Admission 2022-23 में पहले से कम नहीं होंगी सीटें
Directorate of Education (DoE) ने निर्देश दिया है कि Delhi Nursery Admission 2022 प्रवेश स्तर पर सीटों की संख्या पिछले तीन सालों 2019-20, 2020-21, 2021-22 के दौरान प्रवेश स्तर की कक्षाओं में सबसे ज्यादा सीटों से कम नहीं होनी चाहिए। स्कूल प्रवेश के लिए मानदंड बनाएंगे और अपनाएंगे जो निष्पक्ष, उचित, अच्छी तरह से परिभाषित, न्यायसंगत, गैर-भेदभावपूर्ण, स्पष्ट और पारदर्शी होंगे।
Delhi Nursery Admission 2022-23 के लिए आरक्षित सीटें
Delhi Nursery Admission 2022 के लिए General को 50%, EWS/DG को 25% और Staff Quota को 5% सीटें मुहैया कराई गई है।
Delhi Nursery Admission 2022-23 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें
चरण 1: शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं edudel.nic.in
चरण 2: होमपेज पर,“सरकारी स्कूल प्रवेश” दिल्ली में कक्षा 1/केजी/नर्सरी स्कूल प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक खोलें।
चरण 3: दिल्ली में नर्सरी/केजी/प्रथम श्रेणी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
चरण 4: आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवार पात्र होंगे और फिर नीचे दिए गए दिनांक अनुभाग में उल्लिखित सीटों के ड्रा की प्रतीक्षा करें।
दिल्ली नर्सरी स्कूल में प्रवेश की Guidelines के ले यहां क्लिक करें
https://drive.google.com/file/d/1rSIwwHy2oQtVrufhMuRtOQ7KklEBBcPE/view
यह भी पढ़े:Sardar Vallabhbhai Patel की आज पुण्यतिथि, जानें उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें