Russia-Ukraine War को लेकर Taliban ने की शांति की वकालत, बातचीत के माध्यम से संघर्ष को हल करने की दी सलाह

0
600
Taliban government didn't opened schools for girls

Taliban ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को लेकर गंभीर चिंता जताई है और दोनों पक्षों से नागरिकों के हितों के लिए एक दूसरे से बातचीत करने का अनुरोध किया है। अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात ने Russia-Ukraine War को लेकर शांति की वकालत की है और साथ ही दोनों देशों को बातचीत के माध्यम से मामले को हल करने की सलाह भी दी है। गौरतलब है कि पिछले साल तालिबान ने Afghanistan पर कब्जा कर लिया था।

शांतिपूर्ण तरीके से संकट हो हल: Taliban

एक आधिकारिक बयान में Taliban ने कहा है कि तालिबान रूस-यूक्रेन की स्थिति को करीब से देख रहा है और नागरिकों को लेकर चिंतित है। तालिबान अपनी neutrality की विदेश नीति के अनुरूप दोनों पक्षों से बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से संकट को हल करने का आह्वान करता है। तालिबान ने अपने बयान में दोनों देशों से यूक्रेन में मौजूद अफगान छात्रों और प्रवासियों को लेकर भी चिंता जताई।

Crisis resolved peacefully: Taliban

बता दें कि पिछले साल अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी के बाद Taliban ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। तालिबान की शांति की अपील कुछ लोगों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है क्योंकि पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में हजारों अफगान नागरिक मारे गए थे।

हम बातचीत के लिए हैं तैयार: रूस के विदेश मंत्री

Sergey Lavrov on Russia-Ukraine War

रूस के विदेश मंत्री Sergey Lavrov ने शुक्रवार को कहा है कि अगर यूक्रेन की सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया तो मास्को कीव के साथ बातचीत के लिए तैयार है, क्योंकि रूसी सेना राजधानी की ओर आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने आगे कहा कि जैसे ही यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने हमारी बात मानी और हथियार डाल दिए उसके बाद हम किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार हैं। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ गई है। गुरुवार को यूक्रेन पर हमला करके रूस ने युद्ध की शुरुआत की थी। 

Russia's foreign minister Sergey Lavrov on

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here