क्या Elon Musk खरीदने जा रहे हैं फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड? एक ट्वीट से मची हलचल

दुनिया के सबसे फैमस फुटबॉल क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड का कंट्रोल अमेरिकन ग्लेजर फैमिली के हाथों में है। जिसे खरीदने का एलन मस्क ने ऐलान किया है।

0
209
क्या Elon Musk खरीदने जा रहे हैं फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड? एक ट्वीट से मची हलचल
क्या Elon Musk खरीदने जा रहे हैं फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड? एक ट्वीट से मची हलचल

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कार कंपनी के मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने फेमस फुटबॉल टीम को खरीदने के सकेंत दिए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं, आपका स्वागत है। हालांकि इसके अलावा मस्क की तरफ से इसे खरीदने को लेकर ज्यादा जानकारियों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

क्या Elon Musk खरीदने जा रहे हैं फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड? एक ट्वीट से मची हलचल
Elon Musk Profile

बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की ट्विटर खरीदने की डील काफी चर्चा में रही थी। इस डील को लेकर काफी बवाल हुआ था। मगर बाद में मस्क ने ये डील कैंसल कर दी थी। अब उनके इस नए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में वो फुटबॉल टीम खरीदना चाहते हैं।

Elon Musk: जानिए मैनचेस्टर यूनाइटेड

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे फैमस फुटबॉल क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड का कंट्रोल अमेरिकन ग्लेजर फैमिली के हाथों में है। मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार, इस फुटबॉल क्लब का बाजार पूंजीकरण 2.08 अरब डॉलर था। ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को साल 2005 में 790 मिलियन पाउंड (86 करोड़ डॉलर) में खरीदा था। अब मस्क के इस ट्वीट के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेमे में हलचल बढ़ गई है।

Elon Musk: ट्विटर खरीदने की डील को किया था कैंसल

क्या Elon Musk खरीदने जा रहे हैं फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड? एक ट्वीट से मची हलचल
Elon Musk

इस साल की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन बाद में वो इस डील से पीछे हट गए। उन्होंने दावा किया कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बड़ी संख्या में स्पैम बॉट्स और फर्जी अकाउंट हैं। इस पर ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा दायर कर दिया और कहा कि वो स्पैम और बॉट अकाउंट्स के को लेकर डील से बाहर निकलने का बहाना बना रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मस्क अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ला रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसका मुकाबला ट्विटर से होगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here