Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कार कंपनी के मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने फेमस फुटबॉल टीम को खरीदने के सकेंत दिए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं, आपका स्वागत है। हालांकि इसके अलावा मस्क की तरफ से इसे खरीदने को लेकर ज्यादा जानकारियों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की ट्विटर खरीदने की डील काफी चर्चा में रही थी। इस डील को लेकर काफी बवाल हुआ था। मगर बाद में मस्क ने ये डील कैंसल कर दी थी। अब उनके इस नए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में वो फुटबॉल टीम खरीदना चाहते हैं।
Elon Musk: जानिए मैनचेस्टर यूनाइटेड
आपको बता दें कि दुनिया के सबसे फैमस फुटबॉल क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड का कंट्रोल अमेरिकन ग्लेजर फैमिली के हाथों में है। मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार, इस फुटबॉल क्लब का बाजार पूंजीकरण 2.08 अरब डॉलर था। ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को साल 2005 में 790 मिलियन पाउंड (86 करोड़ डॉलर) में खरीदा था। अब मस्क के इस ट्वीट के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेमे में हलचल बढ़ गई है।
Elon Musk: ट्विटर खरीदने की डील को किया था कैंसल

इस साल की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन बाद में वो इस डील से पीछे हट गए। उन्होंने दावा किया कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बड़ी संख्या में स्पैम बॉट्स और फर्जी अकाउंट हैं। इस पर ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा दायर कर दिया और कहा कि वो स्पैम और बॉट अकाउंट्स के को लेकर डील से बाहर निकलने का बहाना बना रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मस्क अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ला रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसका मुकाबला ट्विटर से होगा।
यह भी पढ़ें:
- Elon Musk Affair: Google के Co-founder की पत्नी के साथ अफेयर की चर्चाओं पर क्या बोले एलन मस्क ?
- डील से Elon Musk ने खींचे अपने हाथ तो Twitter ने भी उठा लिया ये कदम, अब अदालत में होगा आमना-सामना