China News: चीन की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, लपटों में आई दर्जनों इमारतें

0
239
China News: चीन की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, लपटों में आई दर्जनों इमारतें
China News: चीन की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, लपटों में आई दर्जनों इमारतें

China News: शुक्रवार को चीन के चांग्शा शहर में एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई। हालांकि, बताया जा रहा है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्थानीय मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल से लगातार धुंआ निकल रहा है और इस आग की लपटों में आस-पास की दर्जन भर इमारतें आ चुकी हैं। आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा- तफरा मच गई। फायर ब्रिगेड और बचाव कार्य के कर्मचारी लगातार आग को बुझाने की कोशिश करते रहे थे।

china

China News: आग में तबाह हुई टेलीकॉम कंपनी

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस आग में इमारत पूरी तरह जल चुकी है। इस बिल्डिंग में एक टेलीकॉम कंपनी थी, वो भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यह आग कितनी भयानक थी।

China News: 280 फायर फायटर्स किए गए तैनात

इस आगजनी पर काबू पाने के लिए घटना स्थाल पर 36 दमकल की गाड़ियां और 280 फायर फायटर्स तैनात किए गए थे। बताया जा रहा है कि इसमें 42 मंजिला इमारत की बाहरी दीवार में आग लगी थी। फिलहाल, आग लगने के कारणों के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

संबंधित खबरें:

Gujarat News: 25 यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई लोगों की जान

Rings of Saturn: शनि ग्रह के रिंग की कैसे हुई उतपत्ति? MIT के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here