China Covid Wave: चीन (China) में कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। चीन में रविवार को 3,393 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद से पूरे चीन में दहशत फैल गई है। कहा जा रहा है कि पिछले 2 सालों में यह एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा संक्रमण के आंकड़ें हैं। अब लोगों को यह डर सताने लगा है कि यदि इसी तरह मामले आते रहें तो आने वाले दिनों में दुनियाभर में मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं।
बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते चीन में कई तरह की पाबंदिया लगाई जा रही हैं। जिलिन (Jilin) शहर को भी बंद कर दिया गया है, वहीं पास लगते शहरों पर भी पाबंदिया लगा दी गई हैं। शंघाई (Shanghai) में स्कूलों को बंद कर दिया गया है, बता दें कि इसके पहले चीन ने शुक्रवार को ही 90 लाख की आबादी वाले चांगचुन शहर में Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के चलते चांगचुन में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया था। चांगचुन सरकार ने यह भी कहा कि उसने शहर के सभी नागरिकों पर पीसीआर टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है।
China Covid Wave: बढ़ते मामलों ने बीजिंग की बढ़ाई चिंता
वहीं चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बीजिंग (Beijing -Capital of China) की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि चीन की वर्तमान मामलों की संख्या कई अन्य देशों की तुलना में काफी कम है, लेकिन जिस तरह कोरोना लगातार स्पीड पकड़ रहा है उससे बीजिंग की परेशानी बढ़ती जा रही है।
बीजिंग ने चीन से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं यह भी आदेश जारी किए गए है कि जो भी बीजिंग में प्रवेश करेगा वह प्रवेश के सात दिनों तक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा सकता, ग्रुप में खाना खाने और सभाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाए गए है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।