Kannauj Road Accident: दुल्हन की विदाई के बाद फिरोजाबाद से देवरिया की तरफ जा रही बारातियों से भरी कार रविवार की सुबह हादसे का शिकार हुई। जानकारी के अनुसार कन्नौज(Kannauj) के निकट हाईवे पर हादसा हुआ। कार चलाने के दौरान ड्राइवर को अचानक नींद आ गई, वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हो गई।
इस दौरान वर-वधू समेत करीब 8 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। हादसा इतना जबदरस्त था, कि कार के पखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
Road: पिकअप और स्कूली वैन की भिड़ंत, 6 स्कूली बच्चे घायल
जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसा हुआ। वाराणसी हाईवे (HighWay) रोड पर रेहटी के पास एक स्कूली छात्रों से लदी वैन और माल से भरी पिकअप (Pickup) में भिड़ंत हो गई। इस घटना में करीब 6 स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी बच्चों को वैन से निकाला। घायल बच्चों को सीएससी अस्पताल में एंबुलेंस 108 की मदद से कराया भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार स्कूल वैन चालक तेज गति से वाराणसी हाईवे रोड पर गुजर रहा था, अचानक सामने से माल से लदी पिकअप आ गई। इस दौरान हादसा हो गया।
संबंधित खबरें
- झारखंड: पाकुड़ में हुए भीषण Accident में 16 लोगों की मौत
- Kanpur Bus Accident News: कानपुर में अनियंत्रित हुई Electric Bus, ट्रैफिक बूथ तोड़ कई लोगों को कुचला, 6 की मौत
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।