इमरान को सत्ता से बेदखल करने में था बड़ा हाथ; अब शहबाज सरकार में बने नए आर्मी चीफ, जानें कौन हैं आसिम मुनीर

वह जनरल बाजवा के बेहद करीबी माने जाते हैं। जनरल मुनीर ही वो शख्स हैं जिन्होंने पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े भ्रष्टाचार के बारे में बताया था।

0
152
Asim Munir: इमरान को सत्ता से बेदखल करने में था बड़ा हाथ; अब शहबाज सरकार में बने नए आर्मी चीफ, जानें कौन हैं आसिम मुनीर
Asim Munir: इमरान को सत्ता से बेदखल करने में था बड़ा हाथ; अब शहबाज सरकार में बने नए आर्मी चीफ, जानें कौन हैं आसिम मुनीर

Asim Munir: पाकिस्तान में लंबे समय से चल रही नए सेना प्रमुख की खोज पर अब विराम लग गया है। गुरुवार, 24 नवंबर को नए आर्मी चीफ के रूप में आसिम मुनीर को चुन लिया गया है। अब जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह पर आसिम मुनीर इस पद पर बैठेंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनके नाम का ऐलान किया है। इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।

Asim Munir: कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर?

Asim Munir: इमरान को सत्ता से बेदखल करने में था बड़ा हाथ; अब शहबाज सरकार में बने नए आर्मी चीफ, जानें कौन हैं आसिम मुनीर
Asim Munir:

लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को पाकिस्तान का एक बड़ा अधिकारी माना जाता है। जनरल मुनीर ने मंगला में ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल कार्यक्रम के माध्यम से सेना में प्रवेश किया। सैन्य सेवा में उन्हें फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में नियुक्त किया गया। वह जनरल बाजवा के बेहद करीबी माने जाते हैं। जनरल मुनीर ही वो शख्स हैं जिन्होंने पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े भ्रष्टाचार के बारे में बताया था।

इस खुलासे के बाद ही इमरान खान को पीएम कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उनके नाम की घोषणा करने से पहले वो रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्ट्स में क्वार्टर मास्टर जनरल के पद पर तैनात थे।

Asim Munir: इमरान को सत्ता से बेदखल करने में था बड़ा हाथ; अब शहबाज सरकार में बने नए आर्मी चीफ, जानें कौन हैं आसिम मुनीर
Asim Munir:

Asim Munir: क्या नए आर्मी चीफ से इमरान खान को खतरा?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना में नए प्रमुख की नियुक्ति हो जाने दो उसके बाद इमरान खान से निपटा जाएगा। बता दें कि मौजूदा जनरल बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे और पदभार दूसरे अधिकारी को सौंपने में कोई दिक्कत न हो, इसी के लिए फौज के नए प्रमुख को उस तारीख से पहले नियुक्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खस्ता हालात के बाद भी आर्मी चीफ बाजवा बन गए अरबपति! रिपोर्ट में बड़ा दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here