Weather Update:दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ती उमस से लोग परेशान हैं।बुधवार सुबह से मौसम साफ बना हुआ है।मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है।यूपी, बिहार, नई दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां बनी हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज कहीं बारिश की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।देश के पहाड़ी राज्यों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

Weather Update: पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार देश के पहाड़ी इलाकों में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।यहां के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
यहां आज यानी बुधवार से लेकर अगली 8 जुलाई तक आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।बारिश के कारण इस हफ्ते यहां के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।
पूर्वोत्तर में बारिश का पूर्वानुमान
देश के पूर्वी भागों में हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं।यहां के पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा समेत कुछ इलाकों में भी आने वाले 5 दिनों में बारिश होने का पूर्वानुमान हे।पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में अगले दिन 3 दिनों तक बारिश का मौसम रहने वाला है।
संबंधित खबरें
- Weather Update: Delhi-NCR में लगातार बढ़ती उमस से लोग परेशान, कई राज्यों में बारिश से त्राहिमाम
- Weather Update Today: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाके में कैसा है मौसम का मिजाज ?