Delhi Weather: सर्दी का सितम जारी, 1.8 डिग्री तक लुढ़का पारा

0
99
Delhi Weather: सर्दी का सितम जारी; 1.8 डिग्री लुढ़का पारा, शीतलहर-कोहरे की अटैक से ठिठुरते लोग
Delhi Weather: सर्दी का सितम जारी; 1.8 डिग्री लुढ़का पारा, शीतलहर-कोहरे की अटैक से ठिठुरते लोग

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में सर्दी का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को राजधानी में ठंड के सारे रिकॉर्ड टूट गए। आलम ये है कि दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को शिमला से भी कम तापमान रहा। दिल्ली के आया नगर में तापमान 1.8 डिग्री रहा। वहीं, शिमला में तापमान शुक्रवार को 2 डिग्री दर्ज किया गया।

कहा जा रहा है कि दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पर रही है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में लोगों का बुरा हाल है। एक तरफ जहां शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं, घने कोहरे के कारण बाहर निकलने वाले लोगों को दिन में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली के सफदरगंज इलाके में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड, बिहार, असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में अगले 2-3 दिनों तक घना कोहरा रहेगा।

Delhi Weather: सर्दी का सितम जारी; 1.8 डिग्री लुढ़का पारा, शीतलहर-कोहरे से ठिठुरते लोग

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर भारत में अभी ऐसी ही स्थिति रहने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी रहने वाला है। आने वाले 2-3 दिन लोगों ने लिए काफी मुश्किल भरे रहने वाले हैं। वहीं, दिल्ली में 8 जनवरी से पारा बढ़ने का अनुमान है।

Delhi Weather: 5 जनवरी को दिल्ली में सबसे सर्द सुबह

Delhi Weather: सर्दी का सितम जारी; 1.8 डिग्री लुढ़का पारा, शीतलहर-कोहरे से ठिठुरते लोग
Delhi Weather: सर्दी का सितम जारी; 1.8 डिग्री लुढ़का पारा, शीतलहर-कोहरे से ठिठुरते लोग

दिल्ली में ठंड लगातार अपना कहर बरपा रही हैं। वहीं, बीते गुरुवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई। राजधानी में गुरुवार को लोधी रोड में न्यूतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये तापमान डलहौजी, धर्मशाला, कांगड़ा, शिमला, देहरादून आदि इलाकों से भी ज्यादा कम दिल्ली का तापमान है। हालांकि, आज ये पारा और नीचे गिर गया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here