जस्टिस D.Y Chandrachud देश के 50वें और अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ की नियुक्ति पर देशभर के बार एसोसिएशन और बार काउंसिल ने उन्हें अग्रिम बधाई दी है और उन्होंने अपनी उम्मीदें भी सामने रखी हैं। दरअसल, पूरे देश को नए मुख्य न्यायाधीश से काफी उम्मीदें हैं। अपने अब तक के कार्यकाल में डी.वाई चंद्रचूड़ ने कई अहम फैसले लिए हैं।