IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसके बाद से लगातार हर साल आईपीएल का आयोजन होता रहा है। अब तक 14 सीजन आईपीएल के खेले जा चुके हैं। जबकि 15वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सीजन को मिलाकर आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाएगा। इस सीजन में सिर्फ 8 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले सीजन से इस टूर्नामेंट को खेलते आ रहे हैं। इस लिस्ट में कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं है।
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। उस सीजन से अबतक एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, दिनेश कार्तिन, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे और रिद्धिमान साहा ही जो लगातार आईपीएल खेलते आए है। वो ये आठ खिलाड़ी इस सीजन भी आईपीएल खेलते नजर आएंगे। इनके अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो लगातार 15वीं बार इस टूर्नामेंट में खेल सकता है। हालांकि कुछ खिलाड़ी 14वीं बार आईपीएल खेलते जरूर नजर आएंगे।
2008 से 2022 तक IPL खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

एमएस धोनी
रोहित शर्मा
विराट कोहली
शिखर धवन
दिनेश कार्तिक
मनीष पांडे
रोबिन उथप्पा
रिद्धिमान साहा
इस आठ नामों में विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में एक ही टीम के लिए 15वां सीजन खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली ने साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2008 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वो लगातार इसी टीम के साथ नजर आने वाले हैं। वे एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जो किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 15 सीजन खेलेंगे। विराट जब तक खेलेंगे तब वो इस टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
संबंधित खबरें:









