CM Yogi: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (MLA Raju Pal Murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की दर्दनाक हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर जमकर बरसे। प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या की घटना की निंदा करते हुए सीएम योगी ने माफिया राज पर नकेल कसने की बात कही है। सीएम ने कहा कि सरकार अंडरवर्ल्ड माफिया को पूरी तरह से खत्म कर देगी। वहीं दूसरी ओर, सपा नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उमेश पाल की हत्या के लिए भाजपा जिम्मेदार है।
CM Yogi: Umesh Pal की हत्या के बारे में
बता दें कि 2005 के राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को प्रयागराज में घर में घुसकर गोली मार दी गयी। उन पर देसी बमों से भी हमला किया गया। हमले में उमेश पाल के दो गनर भी घायल हो गए। एक गनर संदीप निषाद की बाद में अस्पताल में मौत हो गयी।

इलाज के दौरान Umesh Pal ने तोड़ा दम
पाल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। दूसरे गनर का डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। वह 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह थे। राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है, जो माफिया से राजनेता बना है और वर्तमान में गुजरात जेल में है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

मामले की जांच के लिए आठ टीमों का गठन
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रामित शर्मा ने पुष्टि की कि दो बम फेंके गए थे और उमेश पाल पर एक छोटी बंदूक से गोली चलाई गयी थी। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर धूमनगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें:
- “अर्थी के लिए भी चार लोगों की जरूरत होती है लेकिन…”, CM Yogi ने कांग्रेस पर कसा तंज
- Pathan Film Controversy: Twitter यूजर ने दीपिका की जगह CM Yogi की लगा दी फोटो, अब दर्ज हुई FIR जानें क्या है मामला ?
- उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के दोनों बेटे और पत्नी शाइस्ता के खिलाफ FIR दर्ज
- राजू पाल हत्याकांड: मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली