Facebook करेगा अनैतिक, सेक्शुअल और विवादास्पद पोस्ट करने वाले अकाउंट को बैन

0
375
Facebook
Facebook

Facebook ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए चेतावनी जारी की है कि अब जो भी फेसबुक यूजर उसके प्लेटफॉर्म पर अनैतिक, सेक्शुअल और विवादास्पद कंटेंट पोस्ट करेंगे, उनके अकाउंट को बैन कर दिया जाएगा।

इस मुद्दे को लेकर कंपनी ने अपने पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत यदि फेसबुक का कोई यूजर किसी बड़ी शख्सियत, मसलन फिल्मी कलाकार, राजनेता, खिलाड़ी या फिर किसी पत्रकार को बदनियती से निशाना बनाते हैं तो उस यूजर की प्रोफाइल, पेज, ग्रुप या फिर इवेंट को हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।

फेसबुक पब्लिक और इंडिविजुअल में फर्क को रेखांकित करेगा

इस मामले में फेसबुक के वैश्विक सुरक्षा प्रमुख एंटीगोन डेविस ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से लोगों की छवि खराब करने या फिर उत्पीड़न करने वाले यूजर के खिलाफ फेसबुक के द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इस मामले में कंपनी ने अपनी पॉलिसी में एक औऱ बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत फेसबुक पब्लिक फिगर और इंडिविजुअल के बीच के फर्क को रेखांकित करेगा, जिससे फ्लेटफॉर्म पर अभिव्यक्ति की आजादी को बिना किसी व्यवधान के लागू किया जा सके।

अब मीम्स बनाकर मजाक उड़ाना पड़ेगा भारी

जैसा कि हम देखते आ रहे हैं कि फेसबुक की लचर पॉलिसी के कारण यूजर अक्सर ही फिल्मी हीरे-हिरोइन, खिलाड़ियों और राजनेताओं के मीम्स बनाकर फेसबुक पर शेयर करते थे। लेकिन अब फेसबुक की पॉलिसी में बदलाव के कारण मीम्स बनाकर मजाक उड़ाना यूजर के लिए घाटे का सौदा साबित होगा।

इसके साथ ही फेसबुक सामूहिक तौर पर लोगों को निशाना बनाने वाले पोस्ट को भी हटाएगा। फेसबुक इनबॉक्स में सीधे भेजे जाने वाले संदेशों को लेकर भी नियमों में बदलाव कर रहा है। कंपनी यूजर के प्रोफाइल और उसके पोस्ट पर आने वाले कमेंट को और भी सुरक्षित बनाएगी।

अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कुल 1,259 अकाउंट, पेज और ग्रुप को फेसबुक ने बैन कर दिया है। इसके साथ ही फेसबुक ने ईरान में 93 अकाउंट, 14 पेज, 15 ग्रुप और इंस्टाग्राम के 194 अकाउंट्स को हटा दिया हैं। फेसबुक का आरोप है कि जिन अकाउंट्स को बैन किया गया है वो मुख्यतः घरेलू यूजर्स को टारगेट करते थे।

इसे भी पढ़ें: अपने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रंप कर सकते हैं वापसी, कैपिटॉल हिल मामले में ट्विटर, फेसबुक ने अकाउंट किया था सस्पेंड

सोशल मीडिया के मिस यूज पर फेसबुक- ट्विटर तलब, 21 जनवरी को पेश होंगे दोनों प्लेटफॉर्म के अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here