YouTube Ad Blocker: YouTube देखते समय Ads करते हैं परेशान? फॉलो करें बस ये आसान स्टेप्स, चुटकियों में मिलेगा छुटकारा

इसके लिए आपको कोई पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे यानि आप यूट्यूब प्रीमियम लिए बिना ही बिन एड के वीडियो देख पाएंगे।

0
211
Agra News
Agra News

YouTube Ad Blocker: आज के समय हर कोई अपना खाली समय सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करता है। वहीं यूट्यूब दुनिया का ऐसा सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहां आपको हर तरह की वीडियो मिल जाएगी। लेकिन परेशानी की बात यह है कि लोग वीडियो के बीच में चलने वाले विज्ञापनों से काफी परेशान रहते हैं। आज हम उन Ads को बंद करने के ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपको कोई भी वीडियो देखने में परेशानी नहीं होगी। इसके लिए आपको कोई पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे यानि आप यूट्यूब प्रीमियम लिए बिना ही फ्री एड के वीडियो देख पाएंगे।

YouTube Ad Blocker
YouTube Ad Blocker

YouTube Ad Blocker: इन स्टेप्स को करें फॉलो

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने सिस्टम या मोबाइल फोन में गूगल क्रोम ओपन करना है
  2. गूगल क्रोम में आप Adblocker Extension सर्च करें।
  3. इसके बाद आपको AdBlock — best ad blocker – Google Chrome का ऑप्शन दिखाई देगा।
  4. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

YouTube Ad Blocker
YouTube Ad Blocker
  1. सामने खुले हुए पेज पर आपको Add to Chrome लिखा नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  2. यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा। इंस्टॉल करने के बाद आप गूगल क्रोम को बंद कर दें।
  3. बंद करने के बाद एक बार फिर से गूगल क्रोम में जाएं यहां आपको गूगल क्रोम के URL बार में एक्सटेंशन लिखा दिखाई देगा।
  4. Extension पर क्लिक करने के बाद आपको AdBlock-best ad blocker लिखा हुआ नजर आएगा।
  5. blocker पर क्लिक करने पर आपके यूट्यूब के सभी एड ब्लॉक हो जाएंगे।
  6. अब आप बिना किसी रुकावट के एड फ्री यूट्यूब देख पाएंगे।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here