कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के इस्तीफे के बाद पंजाब का नया CM कौन होगा? नए मुख्यमंत्री के नामों को लेकर स्थिती गर्मा गई है। पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रेस में सुनील जाखड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी, नवजोत सिंह सिद्धू और विजय इंदर सिंगला भी शामिल हैं।
बता दें कि अंबिका सोनी (Ambika Soni) पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। जिनका नाम सीएम लिस्ट में सबसे पहले है। हालांकि अब खबर आ रही है कि उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है। माना जा रहा है कि कुर्सी के अगले दावेदार के नाम पर आज ही फैसला ले लिया जाएगा।
पहले यह फैसला शनिवार रात को ही विधायक दल की बैठक में होना था। इसीलिए नया चेहरा चुनने का अधिकार सोनिया गांधी को देकर प्रस्ताव भेजा गया। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ का CM बनना लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन अचानक पंजाब के सिख स्टेट होने की वजह से सिख चेहरे की मांग की जा रही है।
अंबिका सोनी ने सीएम बनने से किया इनकार
पंजाब कांग्रेस में अभी ट्विस्ट बाकी है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है। कि अंबिका सोनी ने सीएम बनने से इनकार कर दिया है। बता दें कि राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का पद ठुकरा दिया है। उन्होंने बैठक में ही स्पष्ट कर दिया कि पंजाब में सिख को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Capt Amarinder Singh के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के ये हैं 5 कारण