Karnataka Hijab Controversy : कुछ दिनों में आपने हिजाब, हिजाब विवाद, हिजाब कंट्रोवर्सी और इससे मिलते-जुलते शब्द जरूर सुने होंगे। साथ ही ऐसी खबरें भी अपने सुनी होगी कि हिजाब में होने के चलते छात्राओं को स्कूल/कॉलेज में एंट्री नहीं मिली या कुछ छात्राओं ने हिजाब के चलते अपनी परीक्षा भी छोड़ दी। तो चलिए आपको बताते हैं कि यह हिजाब विवाद क्या है? इसकी शुरुआत कैसे हुई थी?…
कैसे शुरू हुआ विवाद?
Karnataka Hijab Row की शुरुआत तब हुई थी जब कर्नाटक के उडिपी में छह मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं मिली थी और जिसका कारण था उनका हिजाब में होना। छात्राओं को अनुमति न मिलने के बाद उनके समर्थन में कई अन्य छात्र कॉलेज और उसके आसपास जमा हो गए थे। बता दें कि छात्राओं को हिजाब के साथ कॉलेज में एंट्री न देने को लेकर कॉलेज प्रशासन का कहना था कि कक्षा लेने के लिए छात्राओं का उचित ड्रेस कोड में होना जरूरी है और वो हिजाब पहनकर जान बूझकर अपनी कक्षाओं में शामिल नहीं हो रही हैं।

जल्द ही इस हिजाब विवाद की आग कॉलेज के साथ-साथ पूरे शहर में फैलने लगी और एक दूसरा गुट छात्राओं के हिजाब में कक्षा लेने के विरोध में उतर आया। जिसके बाद राज्य के एक अन्य कॉलेज में छात्रों के एक समूह ने कॉलेज में भगवा शॉल पहनना शुरू कर दिया। मामले को निपटने के लिए क्षेत्र के विधायक ने भी छात्राओं से बातचीत की थी और कहा था कि जब तक सरकार अंतिम फैसला नहीं ले लेती तब तक कॉलेज के उचित ड्रेस कोड का पालन करें।

हालांकि इसके बाद भी मामला बढ़ता ही गया और कई लड़कों ने नीली शॉल पहनकर जय भीम का नारा लगाया और मुस्लिम लड़कियों के समर्थन में आवाज उठाई और पूरे कर्नाटक राज्य में अलग-अलग विचारों के कई समूह सामने आए थे। वहीं विरोध के फैलते ही स्कूल और कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए थे।
Karnataka Hijab Controversy: मामला हाई कोर्ट भी पहुंचा
Karnataka Hijab Row के बीच कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच लड़कियां Karnataka High Court पहुंची। जिस पर शुरुआत में कोर्ट ने छात्राओं से कहा था कि वे मामले के निपटारे तक ऐसी धार्मिक चीजें पहनने पर जोर न दें और शांति बहाल की जानी चाहिए।

वहीं 14 फरवरी को सुनवाई के दौरान हिजाब के समर्थन में छात्राओं ने तर्क दिया था कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो स्कूल या कॉलेज में हिजाब के इस्तेमाल पर रोक लगाता है। बता दें कि Karnataka Hijab Row को लेकर सोनम कपूर, मलाला यूसुफजई,जायरा वसीम जैसी कई प्रसिद्ध हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें:
- Karnataka Hijab Controversy: कॉमन ड्रेस कोड लागू करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
- Karnataka Hijab Controversy पर तत्काल सुनवाई करने से SC ने किया इनकार, कर्नाटक HC के आदेश को दी गई थी चुनौती
- Karnataka Hijab Controversy: कोर्ट ने छात्राओं से कहा – ”मामले के निपटारे तक धार्मिक चीजें पहनने पर न दें जोर”
- Karnataka Hijab Controversy: CM Basavaraj Bommai बोले- बाहरी लोगों से अपील करता हूं कि वे स्कूल परिसरों और राज्य में शांति भंग न करें