UP News: रेलवे ठेकेदार के घर में घुसकर बदमाशों ने की हत्या, सुरक्षा में लगे गार्ड लापता

UP News: जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक, हत्यारे बाइक से आए थे। जिन्होंने परिवार को बंधक बना लिया। उसके बाद रेलवे की ठेकेदारी करने वाले वीरेंद्र की हत्या कर दी।

0
284
UP News: दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर रेलवे ठेकेदार को गोली मार दी
UP News: दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर रेलवे ठेकेदार को गोली मार दी

UP News: लखनऊ कैंट थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर रेलवे ठेकेदार को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने नीलमथा प्राइमरी स्कूल के पीछे रहने वाले 42 वर्षीय वीरेंद्र ठाकुर को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। पत्नी और बच्चों के बीच में आने पर उनको कमरे में बंद कर दिया था। इस वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस वीरेंद्र ठाकुर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों संग हालात का जायजा लिया।

UP News: दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर रेलवे ठेकेदार को गोली मार दी
UP News: दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर रेलवे ठेकेदार को गोली मार दी

वीरेंद्र ठाकुर पैरालिसिस के चलते बिस्तर पर रहते थे

बता दें कि वीरेंद्र ठाकुर नीलमथा में दूसरी पत्नी खुशबून तारा और तीन बेटे के साथ रहते थे। वीरेंद्र ठाकुर की पत्नी खुशबून तारा ने बताया कि इस घटना के वक्त बेटा अभिषेक स्कूल गया था। वहीं, वीरेंद्र ठाकुर पैरालिसिस के चलते वह बिस्तर पर थे। उन्होंने बताया कि बाइक सवार तीन लोग फायरिंग करते हुए आए। उनके बीच में आने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी फिर दोनों बेटों अंश और ऋषि को एक साथ कमरे में बंद कर दिया था। वीरेंद्र पर फायरिंग करते हुए भाग गए। जिससे वीरेंद्र की सिर और गर्दन में गोली लगने की वजह से मौत हो गई।

वहीं, वीरेंद्र की पत्नी को शक है कि इस हत्या के पीछे उनकी पहली पत्नी प्रियंका का हाथ है। जो प्रापर्टी के लिए उन पर 2018 में भी आलमबाग में हमला करवा चुकी है।

aaropi 2
आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है

UP News: सुरक्षा के लिए रखे हुए थे तीन प्राइवेट गार्ड

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि वीरेंद्र के हत्या में किसी करीबी का हाथ है। वीरेंद्र पर पहले भी हमला हो चुका था। इसके चलते उन्होंने तीन सुरक्षा गार्ड रखे थे। हत्या के वक्त उन्होंने ही घर का दरवाजा खोला था।
हत्यारों के घटना के अंजाम देने के बाद से सुरक्षा गार्ड भी गायब है। हालांकि, पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों
की तलाश कर रही है साथ ही सुरक्षा गार्ड की तलाश में भी टीम लगाई गई है।

aaropi
UP News: सुरक्षा के लिए रखे हुए थे तीन प्राइवेट गार्ड

डीवीआर साथ ले गए बदमाश

जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक, हत्यारे बाइक से आए थे। जिन्होंने परिवार को बंधक बना लिया। उसके बाद रेलवे की ठेकेदारी करने वाले वीरेंद्र की हत्या कर दी। वहीं, अपनी पहचान छिपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर (DVR) भी उखाड़ ले गए। वहीं, यूपी पुलिस हत्या के आरोपी की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

संबंधित खबरें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here