Tripura News: आषाढ़ी एकादशी के मौके पर त्रिपुरा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित कुमारघाट में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के दौरान रथ बिजली की हाईटेंशन तार से जा टकराया। जिससे उसमें करंट फैल गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 झुलस गए।इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tripura News: रथ को काफी संख्या में लोग खींच रहे थे
जानकारी के अनुसार उनाकोटी जिले के कुमारघाट में भगवान जगन्नाथ जी का उल्टा रथ यात्रा उत्सव मनाया जा रहा था। जिसमें भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की प्रतिमाओं को रखा गया था। लोहे से बने विशाल रथ को काफी संख्या में लोग खींच रहे थे। इसी दौरान लोहे का रथ रास्ते से निकले बिजली के हाईटेंशन तारों से टकरा गया।रथ में करंट फैल गया। करीब 24 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए।पुलिस के अनुसार रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया था।अभी भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Tripura News: सीएम ने जताया शोक
इस पूरी घटना पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गहरा शोक प्रकट किया है।उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।कहा कि वे घायलों के जल्द ही ठीक होने की कामना करते हैं।राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़ी है।
संबंधित खबरें
- Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बने TS. SinghDeo, कैसे एक राजघराने से ताल्लुक रखने वाले सिंहदेव को पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी, जानिए यहां ?
- अब वीर सावरकर सेतु के नाम से जाना जाएगा Versova-Bandra Sea Link