
Satyendar Jain Video: आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल में सजा काट रहे सत्येंद्र जैन का एक के एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं, जिससे राजनीतिक गलियारें में बवाल मचा हुआ है। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP अपने नेता जैन के बचाव में लगातार बयान दे रही हैं तो वहीं, बीजेपी केजरीवाल सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। इस नए वीडियो में सत्येंद्र जैन जेल के भीतर होटल का खाना खाते दिख रहे हैं। बीजेपी ने यह वीडियो शेयर कर ‘आप’ पर निशाना साधा है।

बीजेपी ने वीडियो जारी करते हुए सवाल किया कि ये जेल नहीं रिसॉर्ट लग रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन के बिस्तर पर कई डिब्बे रखे हैं। जिनमें तरह-तरह के खाने के समान हैं। साथ ही सत्येंद्र जैन फल भी खाते दिख रहे हैं। अब ये नया वीडियो उनके इस दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है। जिसमें उनके वकील ने कहा था कि जैन के जेल में रहने के कारण 28 किलो वजन कम हो गया है। वहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में रहकर उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है।
बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले बीजेपी का AAP नेता का वीडियो वायरल करने पर हंगामा मचा हुआ है। एक ओर जहां आम आदमी पार्टी अपना बचाव करने में लगी हुई है। वहीं, बीजेपी AAP पर तंज कस रही है। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराने का वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बचाव में ‘आप’ पार्टी उतरी। ‘आप’ के अनुसार सत्येंद्र जैन को फिजोयोथेरेपिस्ट दिया गया है क्योंकि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और उन्हें डॉक्टर की सलाह पर फिजियोथेरेपी कराने को कहा गया है।

Satyendar Jain Video: फिजियोथेरेपिस्ट नहीं रेपिस्ट है मसाज वाला
मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आने के बाद कहा कि ये डॉक्टर के कहने पर फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध करवाया गया है। हालांकि, इस दावे की पोल खोलते हुए बीजेपी ने तंज कसा। मंलगवार को इसका खुलासा हुआ कि मसाज वाला शख्स एक अपराधी है। वह रेपिस्ट है जिस पर नाबालिग के साथ रेप का आरोप है।
यह भी पढ़ें:
- सत्येंद्र जैन के बढ़े हुए वजन पर मिश्रा का कटाक्ष, हड़ताल में भी कर डाला घोटाला
- सुकेश चंद्रशेखर की जान को खतरा! सत्येंद्र जैन के खिलाफ तीसरी बार LG को लिखा लेटर