Rajendra Nagar Bypoll Result: दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया है। यहां से विधानसभा उपचुनाव में दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है। बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। दुर्गेश पाठक का मुकाबला भाजपा के राजेश भाटिया से था।

11 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीते Durgesh Pathak
वहीं, आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजेंद्र नगर सीट से पार्टी के दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने 11,555 वोटों से जीत हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 29,139 मत, भाजपा के राजेश भाटिया को 19,097 और कांग्रेस की प्रेमलता को 1171 वोट मिले हैं।
Rajendra Nagar Bypoll Result : 23 जून को हुई थी वोटिंग
बता दें कि 23 जून को राजेंद्र नगर में हुए उपचुनाव में करीब 43.75 फीसदी वोटिंग हुई थी। दरअसल, यह सीट आप नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से दुर्गेश पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने राजेश भाटिया पर भरोसा जताया था। वहीं, कांग्रेस ने प्रेमलता को अपना प्रत्याशी बनाया था।
संबंधित खबरें…
- By-polls Result Live: दिल्ली के राजेंद्र नगर में चला AAP का जादू, 12 हजार वोटों से जीते दुर्गेश पाठक