पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हंगामा, कई राउंड फायरिंग से मची दहशत

बताया जा रहा है कि पीयू छात्र संघ चुनाव के आखिरी टाइम में अपने उम्मीदवारों को वोट दिलाने के लिए हॉस्टल के छात्रों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था।

0
137
Patna University: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हंगामा, कई राउंड फायरिंग से मची दहशत
Patna University: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हंगामा, कई राउंड फायरिंग से मची दहशत

Patna University: बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना विश्वविद्यालय में फायरिंग से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है छात्र संघ चुनाव के दौरान गोलीबारी और पथराव के कारण अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना परिसर के बाहर हुई है, जबकि इस घटना से संबंधित वीडियो कुछ और ही कह रहे हैं। विश्वविद्यालय के भीतर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फायरिंग के कारण छात्र भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Patna University: गोलियों की आवाज से कैम्पस में दहशत

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हंगामा, कई राउंड फायरिंग से मची दहशत
Patna University:

गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कॉलेज परिसर के अंदर कई राउंड फायरिंग हुई। इससे छात्र इधर-उधर भागते दिखाई दिए। फायरिंग करने का आरोप हॉस्टल में रहने वाले कुछ लड़कों पर लगा है। बताया जा रहा है कि पीयू छात्र संघ चुनाव के आखिरी टाइम में अपने उम्मीदवारों को वोट दिलाने के लिए हॉस्टल के छात्रों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था।

इसी दौरान पहले मारपीट और पथराव किया गया। इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हंगामा, कई राउंड फायरिंग से मची दहशत
Patna University:

बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए शमिवार को दोपहर 2 बजे तक वोटिंग हुई। इसके लिए अलग-अलग कॉलेजों में कुल 51 बूथ तैयार किए गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएम समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं।

फिलहाल पीयू चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। शनिवार शाम यानी आज ही वोटों की गिनती की जा रही है। रात तक पदों के नतीजे जारी होने की उम्मीद है। बताते चले कि पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी, एनएसयूआई, छात्र राजद, छात्र जदयू, छात्र जाप समेत अन्य दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here