Punjab News: हाल ही में कांग्रेस से BJP में आए 4 नेताओं को जान का खतरा, गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा

0
97
Punjab News
Punjab News

Punjab News: केंद्र सरकार ने पंजाब में भाजपा के चार नेताओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की X-कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को इन भाजपा नेताओं को चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने का आदेश जारी किया है। दरअसल, कांग्रेस से भाजपा में आए इन नेताओं को जान का खतरा है। ऐसा आईबी की रिपोर्ट में कहा गया है।

Punjab News: इन नेताओं को मिली सुरक्षा

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत सिंह कांगा के साथ-साथ पूर्व विधायक जगदीप सिंह नकई और अमरजीत सिंह टिक्का उन भाजपा नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

97e66034 67fa 11ed ae2f eb59304e4c50 1668856283084
Punjab News

इससे पहले भी पंजाब में भाजपा नेताओं को मिली थी सुरक्षा

केंद्र ने अक्टूबर में भी इसी तरह की आईबी रिपोर्ट के आधार पर पंजाब में 5 भाजपा नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। बताते चले कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सीआरपीएफ और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CRPF) के माध्यम से आईबी रिपोर्ट के आधार पर खतरे के आकलन के बाद एमएचए एक्स, वाई, वाई +, जेड और जेड + श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here