Mumbai News:मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट हैक होने की घटना के बाद पुलिस महकमा सर्तक हो गया है।जानकारी के अनुसार वेबसाइट ओपन करने के बाद “हैक बाय वन हॉट साइबर टीम” ऐसा संदेश दिख रहा है।इस मैसेज में ये भी दावा किया गया है की भारत में इस्लाम का बार- बार अपमान किया जा रहा है। ऐसे में इस मामले में भारत सरकार माफी मांगे।

Mumbai News: दावा- ड्रैगन फ्रूट्स नामक हैकिंग ग्रुप ने की साइट हैक

साइबर एक्सपर्ट ने इस मामले की छानबीन कर दावा किया है की मलेशिया के ड्रैगन फ्रूट्स नामक हैकिंग ग्रुप ने ठाणे शहर पुलिस की वेबसाइट की हैकिंग की है। विभाग का दावा है कि ये लोग ऐसी वेबसाइट को चुनते हैं। जिसमें किसी तरह की खामियां होती हैं।
पुलिस उपायुक्त साइबर सेल ठाणे सुनील लोखंडे का कहना है कि हैक करने के पीछे वजह यही है कि लोग उन्हें नोटिस करे और नूपुर शर्मा के खिलाफ अपने प्रोटेस्ट को जताने के लिए इसी प्रकार के साइबर प्रोटेस्ट किये जा रहे हैं।जोकि पूरी तरह प्रोटेस्ट का गैर कानूनी तरीका है। वहीं ठाणे शहर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दावा किया है की उन्होंने अपना पूरा डाटा रिकवर कर लिया है।
संबंधित खबरें
- Mumbai News: मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से किया मना तो दुखी होकर बेटे ने की आत्महत्या
- Mumbai News: मुंबई Crime Branch को मिली बड़ी कामयाबी, सीनियर सिटिजन को कोरियर ब्वॉय बताकर लूटने के आरोपी दबोचे